देश में कोरोना: 40 हजार से नीचे पहुंचा नए संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में आए 37566 केस, 907 मौतें
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी के बीच मंगलवार को नए मरीजों का दैनिक आंकड़ा 40 हजार के नीचे पहुंच गया है। इसके साथ ही रिकवरी दर बढ़कर 96.87 प्रतिशत पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,566 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 3 लाख 16 हजार 897 हो गया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी के बीच मंगलवार को नए मरीजों का दैनिक आंकड़ा 40 हजार के नीचे पहुंच गया है। इसके साथ ही रिकवरी दर बढ़कर 96.87 प्रतिशत पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,566 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 3 लाख 16 हजार 897 हो गया है। इस दौरान 56,994 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 93 लाख 66 हजार 601 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 20,335 घटकर 5 लाख 52 हजार 659 रह गए हैं। इसी अवधि में 907 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 97 हजार 637 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.82 फीसदी और रिकवरी दर बढ़कर 96.87 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.31 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामले 4,372 घटकर 1,21,050 रह गए हैं, जबकि 287 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,21,573 हो गया है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 3,450 कम होकर 97,615 रह गए हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 34,836 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 3,576 घटकर 96,472 रह गए हैं, जबकि 12,989 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 1,847 घटकर 40,954 रह गई है तथा 32,388 लोगों की जान जा चुकी है। आंध्र प्रदेश में एक्टिव केस 42,252 रह गए हैं, जबकि 12630 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 433 घटकर 13,869 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,644 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 388 घटकर 6,208 रह गए हैं और राज्य में इस जानलेवा संक्रमण के कारण 13,437 लोगों की मौत हुई है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 119 घटकर अब 3,046 रह गए हैं और इस घातक संक्रमण ने 22,559 लोगों की जिंदगी लील ली है। पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामले 304 घटकर 21,580 रह गए हैं, जबकि राज्य में अब तक 17,644 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में सक्रिय मामले 381 घटकर 3,639 रह गए हैं जबकि 16,011 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 222 घटकर 3,465 रह गए हैं तथा अब तक 10,054 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 92 घटकर 1,593 रह गए हैं और राज्य में इस जानलेवा वायरस से 9,401 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 169 घटकर 1,973 रह गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 9,583 हो गया है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 120 घटकर 696 रह गए हैं, जबकि 8936 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 15 घटकर 1,553 रह गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 24,967 हो गई है। कोरोना से अब तक राजस्थान में 8916, उत्तराखंड में 7092, झारखंड में 5111, जम्मू-कश्मीर में 4310, असम में 4482, हिमाचल प्रदेश में 3476, ओडिशा में 3930, गोवा में 3046, पुड्डुचेरी में 1745, मणिपुर में 1130, चंडीगढ़ में 807, मेघालय में 827, त्रिपुरा में 675, नागालैंड में 493, सिक्किम में 304, लद्दाख में 202, अरुणाचल प्रदेश में 167, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 128, मिजोरम में 92 लक्षद्वीप में 48 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।
Comment List