चिंतन शिविर : नहीं मिलेगा मेवाड़ी रीत से मेजबानी का मौका

एआईसीसी 12 मई से संभालेगी शिविर की कमान

 चिंतन शिविर : नहीं मिलेगा मेवाड़ी रीत से मेजबानी का मौका

उदयपुर। उदयपुर में 13 से 15 मई तक होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का खाका तैयार कर लिया गया है। इसमें मेवाड़ के पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों को मायूसी हाथ लगी है, क्योंकि उन्होंने मेवाड़ी रीत से मेजबानी का मौका नहीं मिलेगा।

उदयपुर। उदयपुर में 13 से 15 मई तक होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का खाका तैयार कर लिया गया है। इसमें मेवाड़ के पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों को मायूसी हाथ लगी है, क्योंकि उन्होंने मेवाड़ी रीत से मेजबानी का मौका नहीं मिलेगा।


दरअसल, इन जन प्रतिनिधियों ने देशभर से जुटने वाले कांग्रेस नेताओं का मेवाड़ी परंपरानुसार अभिनंदन कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा था, जो बेणेश्वर या खेरवाड़ा में प्रस्तावित किया गया था। इस समारोह में मेवाड़ी खान-पान से लेकर आदिवासी संस्कृति की झलक पेश करने की योजना थी। इस कार्यक्रम पर एआईसीसी ने मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय होने का हवाला देते हुए कैंची चला दी है। बताया गया कि 12 मई से इस चिंतन शिविर की कमान एआईसीसी ही संभालेगी। इसमें कुछ चुनिंदा पूर्व व वर्तमान स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। इसकी सूचना 12 मई को संबंधित जनप्रतिनिधि तक पहुंचा दी जाएगी। इधर, चिंतन शिविर में व्यवस्था को लेकर आने वाले सहयोगियों के लिए आनंद भवन और लक्ष्मीविलास आदि होटलों में कमरे बुक करवाए गए हैं।

डीनर के लिए पूछा जाएगा विकल्प
जानकारी के अनुसार चिंतन शिविर में जुटने वाले कांग्रेस नेताओं का लंच आयोजन स्थल पर ही होगा, जबकि डीनर के लिए विकल्प पूछे जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि यह प्रयास किया जा रहा है कि शिविर में आने वाले कांग्रेस नेताओं को डीनर में मेवाड़ी स्वाद का चटखारा लगाने का मौका दिया जाए, इसलिए डीनर के लिए विकल्प पूछे जाएंगे। यदि कोई मेवाड़ी भोज का सेवन नहीं करना चाहता है तो उसकी व्यवस्था शिविर स्थल और होटल में भी रहेगी। बताया गया कि चिंतन शिविर में बाहर से न तो कोई शैफ आएंगे और न ही कोई कैटरिंग सर्विस। यदि कोई विशेष मांग होती है तो स्थानीय रसोइयों से ही यह कार्य करवाया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News