पूनिया के 22 साल पुराने पत्र पर गरमाई बीजेपी की सियासत, रोहिताश्व बोले- खुद अनुशासनहीन दूसरों को क्या सलाह देंगे

पूनिया के 22 साल पुराने पत्र पर गरमाई बीजेपी की सियासत, रोहिताश्व बोले- खुद अनुशासनहीन दूसरों को क्या सलाह देंगे

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का 22 साल पहले चुनाव में टिकट ना मिलने से क्षुब्ध होकर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का पत्र वायरल होने के बाद पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी और सियासत गरमाई हुई है। पूनिया ने तब तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष गुलाबचंद कटारिया को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया था, जिसमें पूनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललित किशोर चतुर्वेदी और हरिशंकर भाभड़ा पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया था।

जयपुर। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का 22 साल पहले चुनाव में टिकट ना मिलने से क्षुब्ध होकर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का पत्र वायरल होने के बाद पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी और सियासत गरमाई हुई है। पूनिया ने तब तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष गुलाबचंद कटारिया को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया था, जिसमें पूनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललित किशोर चतुर्वेदी और हरिशंकर भाभड़ा पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया था। साथ ही वर्तमान में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद राम सिंह कस्वां जैसे नेताओं को 'भस्मासुर' बताया था। सतीश पूनिया ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बार-बार टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर जुलाई 1999 में इस्तीफा दिया था।

 

पत्र के वायरल होने के बाद पूनिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 22 वर्ष पुराना पत्र इस समय जारी होना अजब सियासत की गजब कहानी है। फिर भी मैं तब भी कार्यकर्ताओं के साथ था और अब भी साधारण कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि हूं। पार्टी के मंच पर कही गई बात के बाद ही नेतृत्व ने मुझे पार्टी में महत्वपूर्ण दायित्व दिए, जिनका मैंने निष्ठापूर्वक निर्वहन किया। पूनिया का पत्र वायरल होने के बाद हाल ही में अनुशासनहीनता की गाज झेल रहे पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा ने हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि जो व्यक्ति खुद अनुशासनहीनता कर चुका हो और अनुशासनहीनता की परकाष्ठा कर चुका हो। वो अब दूसरों को क्या अनुशासन की सीख दे सकता है। बड़े खेद की बात है। अभी इस लेटर बम पर और सियासत गरमाने की अटकलें पार्टी के नेता लगा रहे हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं