भाजपाइयों ने मंत्री जूली को दिखाए काले झंडे 

शांतिभंग में तीन गिरफ्तार 

भाजपाइयों ने मंत्री जूली को दिखाए काले झंडे 

राज्य सरकार के सामाजिक न्याय, अधिकारिता व कारागार मंत्री टीकाराम जूली का नागौर शहर में भाजपा पदाधिकारियों ने काले झंडे दिखाकर स्वागत किया।

 नागौर। राज्य सरकार के सामाजिक न्याय, अधिकारिता व कारागार मंत्री टीकाराम जूली का रविवार को नागौर शहर में भाजपा पदाधिकारियों ने काले झंडे दिखाकर स्वागत किया। मंत्री जूली रविवार शाम जैसे ही शहर के मानासर चौराहे पर पहुंचे, पहले से इंतजार कर रहे भाजपा पदाधिकारियों ने उनकी कार के सामने आकर काले झंडे लहराए। हालांकि मौके पर तैनात पुलिस ने भाजपाइयों को हाथों-हाथ पकड़ लिया, लेकिन एकबारगी मंत्री के काफिले को रोकर दिया तथा काले झंडे लहरा दिए। जानकारी के अनुसार गत सप्ताह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अलवर का दौरा किया तो मंत्री जूली ने उन पर जुबानी हमला बोलते हुए पूनिया पर टिप्पणी की थी। जूली के बयान का विरोध करने के लिए रविवार को भाजयुमो प्रदेश मंत्री रामेश्वर छाबा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मदन गौरा, लक्ष्मीनारायण मुण्डेल व मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर जांगिड़ सहित अन्य कार्यकर्ता शाम को सर्किट हाउस पहुंचे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लगने पर डीएसपी विनोद कुमार सीपा सहित अन्य ने उन्हें वहां से रवाना कर दिया। इसके बाद भाजपा पदाधिकारी मानासर चौराहे पर पहुंच गए, जहां जैसे ही मंत्री की कार पहुंची, अचानक भाजपा पदाधिकारी कार के सामने आ गए और काले झंडे लहराने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस ने रामेश्वर छाबा, मदन गौरा व नंदकिशोर जांगिड़ को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

मतदान प्रतिशत की बड़ी गिरावट परिणाम को करेगी प्रभावित मतदान प्रतिशत की बड़ी गिरावट परिणाम को करेगी प्रभावित
पहले चरण में ही मोदी लहर की हवा निकल गई। इसी वजह से जिन विधनसभा क्षेत्रों में भाजपा के विधायक...
माइक्रोसॉफ्ट ने लाँच किया नया एआई टूल, फोटो से वीडियो बनाने में होगी आसानी 
पहला चरण पूरा : दूसरे की बारी, बारह सीटों पर 58% वोटिंग
मोटर साइकिल रिपेयरिंग में लापरवाही मैकेनिक पर एक लाख रुपए का हर्जाना
आमजन को किया लिवर रोगों के प्रति जागरूक
कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट