कैसे हो बेहतर पुलिसिंग : प्रदेश में विवादों में 859 एसआई की भर्ती, पहले से हर दूसरा पद खाली

यह भर्ती निरस्त कर दी जाती है

कैसे हो बेहतर पुलिसिंग : प्रदेश में विवादों में 859 एसआई की भर्ती, पहले से हर दूसरा पद खाली

पूरी प्रक्रिया होने के बाद ट्रेनिंग सेन्टरों पर ट्रेनिंग भी शुरू हो गई लेकिन एसआई पेपर लीक खुलासे के बाद अब विवाद हो गया है। 

जयपुर। प्रदेश पुलिस बेड़े में उप निरीक्षक (एसआई) की पहले से ही बड़ी संख्या में कमी चल रही है और हाल में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के 859 पदों पर भी रद्द होने का संकट मंडरा रहा है। यदि यह भर्ती निरस्त कर दी जाती है, तो आने वाले समय में प्रदेश पुलिस में एसआई के पद और भी बड़ी संख्या में कम हो जाएंगे। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश पुलिस में एसआई का हर दूसरा पदा खाली है। ऐसे में थानों समेत अन्य पुलिस के विभागों में एसआई की कमी बढ़ती जाएगी। एसआई के इन 859 पदों के विवाद में फंसने के चलते पुलिस की अन्य पोस्ट पर होने वाली भर्तियों पर भी एक बारगी समय लग सकता है। एसआई के 859 पदों के लिए वर्ष 2021 में प्रक्रिया शुरू हुई थी। पूरी प्रक्रिया होने के बाद ट्रेनिंग सेन्टरों पर ट्रेनिंग भी शुरू हो गई लेकिन एसआई पेपर लीक खुलासे के बाद अब विवाद हो गया है। 

यूं विवादों में फंस गई एसआई भर्ती
आरपीएससी ने सब इंस्पेक्टर व प्लाटून कमांडर के कुल 859 पदों के लिए परीक्षा ली थी। भर्ती परीक्षा 13, 14 और 15 सितंबर 2021 को हुई थी। इस परीक्षा के पेपर लीक की सूचना पर जांच की तो खुलासा हुआ कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर शांति नगर स्थित विरेन्द्र बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से लीक हुआ था। वर्ष 2023 में नई सरकार बनने के बाद पेपरलीक की जांच के लिए एसआईटी की घोषणा की गई थी। एसओजी ने अब तक करीब 80 लोगों को गिरफ्तार किया जो एसआई पेपर लीक में शामिल रहे, इनमें से करीब 40 ट्रेनी एसआई हैं। 

हर साल सेवानिृवत्त भी हो रहे
जानकारी के अनुसार प्रदेश में एसआई के 30 प्रतिशत पद पदोन्नति से भरे जाते हैं जबकि 70 प्रतिशत पद आरपीएससी की ओर से भर्ती परीक्षा आयोजित कर भरे जाते हैं। पिछले चार साल से एसआई के कोई पद भर्ती परीक्षा से नहीं भरे गए सिर्फ पदोन्नति से ही भरे जा रहे हैं। ऐसे में हर साल एसआई के पद से कई अधिकारी सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं, जिससे कमी होती जा रही है।

थाने में एसआई की भूमिका
राजस्थान पुलिस नियम के अनुसार सब इंस्पेक्टर को ही थानाप्रभारी की शक्तियां दी गई हैं। थाने में एसआई और निरीक्षक में से किसी को भी थानाप्रभारी बना सकते हैं। यदि किसी थाने का निरीक्षक अवकाश पर जाते हैं तो थाने की सारी शक्तियां सब-इंस्पेक्टर के पास होती हैं। वहीं थाने के सेकण्ड अफसर के तौर पर एसआई कार्य करते हैं।

Read More गाड़ी खड़ी करने की बात पर विवाद, युवती से मारपीट

Tags: policing

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव परिणाम : सभी 7 सीटों के परिणाम घोषित, जानें किस सीट पर किसके सिर सजा जीत का ताज राजस्थान विधानसभा उपचुनाव परिणाम : सभी 7 सीटों के परिणाम घोषित, जानें किस सीट पर किसके सिर सजा जीत का ताज
रामगढ़, सलूंबर, चौरासी, झुंझुनूं, खींवसर, दौसा और ​देवली-उनियारा सहित कुल 7 सीटों पर उपचुनाव के परिणाम घोषित किए गए है।...
एलन कोचिंग के छात्र ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, एक साल से कोटा में रह कर रहा था जेईई की तैयारी
असर खबर का - दो साल से अधूरी सड़क का डामरीकरण शुरू
राजस्थान विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस, फ्रांस के प्रोफेसर ने भौतिक विज्ञान पर दी जानकारी
राजस्थान यूनिवर्सिटी में आग से झुलसे युवक की मौत
किश्तवाड़ के चार निवासियों पर अत्याचार के आरोपों के बीच महबूबा मुफ्ती ने जवाबदेही की मांग की
अमेरिका और ब्रिटेन के खिलाफ कर सकते हैं हमला : पुतिन