एलन कोचिंग के छात्र ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, एक साल से कोटा में रह कर रहा था जेईई की तैयारी

11 माह में अकेले एलन कोचिंग के 10 स्टूडेंट ने मौत को लगाया गले

एलन कोचिंग के छात्र ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, एक साल से कोटा में रह कर रहा था जेईई की तैयारी

कोचिंग नगरी में कोचिंग विद्यार्थियों द्वारा की जा रही आत्महत्या के बढ़ते मामले थम नहीं रहे हैं।

कोटा। कोचिंग नगरी में कोचिंग विद्यार्थियों द्वारा की जा रही आत्महत्या के बढ़ते मामले थम नहीं रहे हैं। कोचिंग नगरी कोटा में जनवरी से नवंबर तक 11 माह में 22 कोचिंग विद्यार्थियों की मौत हो चुकी है। इस दौरान अकेले एलन कोचिंग संस्थान के 10 स्टूडेंट की मौत हुई है, जिसमें से आठ ने आत्महत्या की है, जबकि 2 की संदिग्ध मौत हुर्ई। इसी क्रम में जवाहर नगर थाना क्षेत्र में देर रात को एलन कोचिंग के एक और छात्र ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र के आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल पाया है। छात्र ने कूदने से पहले सुरक्षा जाली को भी काटा है। छात्र को कूदने के बाद हॉस्टल वार्डन द्वारा ही रात करीब 11-12 बजे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस को देरी से सूचना मिली थी।

पुलिस उप-निरीक्षक गोपाल ने बताया कि देर रात करीब 3 बजे सूचना मिली थी कि राजीव गांधी नगर स्थित बीएल हॉस्टल में रह रहे एलन कोचिंग के छात्र विवेक कुमार पुत्र इन्द्र कुमार निवासी अनूपपुर मप्र ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का  मुआयना किया। छात्र विवेक कुमार एक साल से कोटा में रहकर एलन कोचिंग संस्थान से जेईई मैंस की तैयारी कर रहा था। वह अकेला ही रह रहा था। उन्होंने बताया कि कोचिंग छात्र के पिता 15 दिन पहले ही कोटा आकर गए थे। इस दौरान वह सही प्रकार से था।

हर माह दो कोचिंग स्टूडेंट की मौत
कोटा में हर माह 2 कोचिंग स्टूडेंट की मौत हो रही है। जनवरी से नवंबर के 11 माह में 22 कोचिंग विद्यार्थियों की मृत्यु हो चुकी है।  इनमें से 17 ने आत्महत्या की जब कि 5 की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। अकेले एलन कोचिंग संस्थान के 10 स्टूडेंट की मौत पिछले 11 माह में हुई है। इसमें  से 8 ने स्वंय मौत को गले लगाया, जबकि 2 की संदिग्ध स्थितियों में मौत हुई है।

छात्र ने काटी नेट
एसआई गोपाल ने बताया कि छात्र ने हॉस्टल में लगी नेट को काट दिया और फिर करीब 11 -12 बजे के बीच कूद गया। तेज आवाज सुनकर अन्य छात्रों ने शोर मचाया, तो वार्डन वहां पहुंचं और उसे तुरंत निजी अस्पताल लेकर गए। वहां से एक बजे पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद अस्पताल पहुंच गए, रात करीब 3 बजे चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित किया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा।

Read More झालावाड़ में खतरे की घंटी, हवा में घुल रहा जहर

नहीं दिया जवाब
एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी, नवीन माहेशवरी तथा नितिन शर्मा को अपना पक्ष रखने के लिए फोन किया और वाट्सएप पर मैसेज भी दिया। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Read More उत्तर भारत में बड़ा संकट बना प्रदूषण, इसके खिलाफ मिलकर काम करने की है आवश्यकता : राहुल

 

Read More डंपर और कार की भिडंत में पांच युवकों की मौत 

Post Comment

Comment List

Latest News

झारखंड विधानसभा चुनाव : हेमंत सोरेन की झामुमो का दोबारा सत्ता में आना तय, बनाई बढ़त झारखंड विधानसभा चुनाव : हेमंत सोरेन की झामुमो का दोबारा सत्ता में आना तय, बनाई बढ़त
झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की झामुमो का दोबारा सत्ता में आना तय हो गया है
चौरासी विधानसभा उपचुनाव में बीएपी ने दर्ज की जीत
खींवसर उपचुनाव में भाजपा के रेवंतराम डांगा 14 हजार वोटों से जीते, हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को दी शिकस्त
मुख्यमंत्री की सेवा और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है भाजपा की जीत, जनता में नहीं चलता भुजाओं का बल : राठौड़
महाराष्ट्र में शिंदे ने महायुति की जीत के लिए मतदाताओं का व्यक्त किया आभार, बोले, ऐसी जीत न भूत न भविष्य में होगी हासिल
दौसा में कांग्रेस के गढ़ को नहीं ढहां पाए किरोड़ी, खींवसर बचाने में नाकाम रहे बेनीवाल
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव परिणाम : सभी 7 सीटों के परिणाम घोषित, जानें किस सीट पर किसके सिर सजा जीत का ताज