महाराष्ट्र में शिंदे ने महायुति की जीत के लिए मतदाताओं का व्यक्त किया आभार, बोले, ऐसी जीत न भूत न भविष्य में होगी हासिल
सभी वर्ग के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूँ
''मैं महायुति के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूँ उन्होंने जो काम किया है बहुत ही बढिय़ा काम किया है और इस चुनाव में पार्टी को जिताया है इसलिए मैं बहुत बहुत उनका आभारी हूँ।
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिव सेना नेता एकनाथ संभाजी शिंदे ने राज्य विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत को न भूतो, न भविष्यति बताते हुए 'लाडली बहनों, लाडले किसानों सहित राज्य के सभी वर्गों के मतदाताओं का आभार जताया है। शिंदे ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं अभिनंदन करता हूँ, क्योंकि यह जीत जो है , महायुति की लैंडस्लाइड (प्रचंड) जीत है, इसीलिए मैं तमाम मतदाताओं- मेरी लाडली बहनों, लाडले किसानों और सभी वर्ग के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने ऐसी विजय प्राप्त कर ली, वैसी जीत न भूत न भविष्य में हासिल होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले जो दो ढाई सालों में हमारी महायुति ने जो काम किया है उस पर जनता ने शिक्का मोर्तब (मुहर लगा दी) किया है और (सरकार के ) काम को तवज्जो दिया है प्राथमिकता दी है और इसीलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है। इसलिए मैं महायुति की ओर से पूरे महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद देता हूँ और उनका स्वागत करता हूँ। शिंदे ने अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं महायुति के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूँ उन्होंने जो काम किया है बहुत ही बढिय़ा काम किया है और इस चुनाव में पार्टी को जिताया है इसलिए मैं बहुत बहुत उनका आभारी हूँ। मतगणना के अंतिम रुझानों के अनुसार 288 सदस्यीय विधान सभा की 219 सीटों पर जीत मिलती हुई दिख रही है। विपक्षी महाराष्ट्र विकास अगाड़ी मात्र 62 सीटों सिमटती नजर आ रही है।
Comment List