कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के बीच गहलोत के मंत्रियों को टास्क, 13 को प्रभार वाले जिलों का करेंगे दौरा

सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की करेंगे समीक्षा

कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के बीच गहलोत के मंत्रियों को टास्क, 13 को प्रभार वाले जिलों का करेंगे दौरा

कैबिनेट सचिवालय ने मंत्रियों के दौरे को लेकर आदेश जारी कर दिए है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के उदयपुर में होने जा रहे नव संकल्प शिविर के बीच सभी मंत्रियों को जिलों की टास्क दिया है। सभी मंत्रियों को 13 मई को अपने प्रभार वाले जिलों में दौरे पर रहने के निर्देश दिए है। दौरे के दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही सभी विभागों को निर्देश दिए गए है कि कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की गहन मोनिटरिंग के साथ निर्धारित फॉर्मेट में हर माह की सात तारीख  को आयोजना विभाग को रिपोर्ट भेजी जाए। कैबिनेट सचिवालय ने मंत्रियों के दौरे को लेकर आदेश जारी कर दिए है।

इन फ्लैगशिप योजनाओं की करेंगे समीक्षा:--
- शुद्ध के लिये युद्ध
- निरोगी राजस्थान
- मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना - मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
- मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना
-महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल
--मुख्यमंत्री कन्यादान /हथलेवा योजना हथलेवा
-- सिलिकोसिस पॉलिसी 2019 के अन्तर्गत देय लाभ
--मुख्यमंत्री एकलवारी सम्मान पेंशन योजना
--मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
--मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
-- पालनहार योजना
--कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, 2019
--मुख्यमंत्री स्मॉल स्केल इन्डस्ट्रीज प्रमोशन
--जन सूचना पोर्टल
-- Rajasthan Investment Promotion Scheme (RIPS) 2019
--जन आधार योजना 21. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना
--कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
--देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना --इंदिरा रसोई योजना
--इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
--घर-घर औषधि योजना
--मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
--इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
--MSME Act-Self Certification

Post Comment

Comment List

Latest News