चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर हो: नकवी

यह नहीं हो सकता कि हम भारत खेलने जाएं और वे यहां नहीं आएं

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर हो: नकवी

मामला पैसे का है ही नहीं और ऐसा कभी नहीं होगा। हम पाकिस्तान के लिए जो भी सबसे अच्छा होगा, वह करेंगे।

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक बार फिर जोर देकर दोहराया है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर होना चाहिए। नकवी ने कहा कि हमारा रुख बहुत स्पष्ट है। हम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो भी सबसे अच्छा हो सकता है, करेंगे। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि हम भारत में खेलने जाएं और वे यहां नहीं खेलें। हमने आईसीसी से स्पष्ट कहा है कि जो भी हो, समानता के आधार पर हो।

चैंपियन्स ट्रॉफी मुद्दे पर हो सकती है वोटिंग
आईसीसी इस संबंध में 29 नवंबर को एक वर्चुअल मीटिंग कर सकती है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर वोटिंग भी हो सकता है। नकवी ने बताया कि वह ख़ुद लगातार आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कली के संपर्क में हैं, जबकि उनकी पीसीबी की टीम लगातार आईसीसी के संपर्क में है।

हाइब्रिड मॉडल अस्वीकार्य
इससे पहले भी नकवी ने कहा था कि उन्हें हाइब्रिड मॉडल अस्वीकार्य है। उन्होंने तब भारत से लिखित में आपत्ति भी मांगी थी। नकवी ने बताया कि उन्हें अभी भारत से लिखित में कोई आपत्ति नहीं प्राप्त हुई है। हालांकि हाइब्रिड मॉडल के लगातार हो रहे सवालों पर उन्होंने इस बार घुमा के जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम निश्चित करना चाहते हैं कि पाकिस्तान को सर्वश्रेष्ठ हासिल हो। यह संभव नहीं है कि हम भारत जाएं और वे यहां नहीं आएं।

भारत को करनी है महिला वनडे और टी-20 विश्व कप की मेजबानी
भारत को 2025 में महिला वनडे विश्व कप और 2026 में श्रीलंका के साथ टी-20 विश्व कप की सह मेजबानी करनी है। नकवी का इशारा इस ओर भी था। उन्होंने यह भी बताया कि आईसीसी मीटिंग में हुए किसी भी निर्णय को पीसीबी पाकिस्तान सरकार के पास अनुमोदन के लिए ले जाएगा।

Read More आईपीए की सब जूनियर और जूनियर पोलो में जयपुर के 5 खिलाड़ी

जय शाह से जताई इंसाफ की उम्मीद
इस बीच पीसीबी ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से इंसाफ की उम्मीद जताई है। जय शाह 5 दिसंबर को आईसीसी अध्यक्ष का पद संभालने जा रहे हैं। नकवी ने कहा कि जय शाह दिसंबर में पदभार संभालने जा रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि आईसीसी में पहुंचने के बाद वह पीसीबी का सोचेंगे। जब कोई भी ऐसे पद पर पहुंचता है तो उन्हें सिर्फ संगठन की भलाई के बारे में सोचना चाहिए।

Read More खेल सुविधाओं का खिलाड़ियों को मिले लाभ : राज्यवर्धन

पैसों के लिए मेजबानी नहीं छोड़ेंगे
नकवी ने यह भी जोर देकर कहा कि मैं वादा करता हूं कि सिर्फ पैसों के लिए हम अपने मेजबानी अधिकार को नहीं जाने देंगे। हम अपने अधिकार नहीं बेचेंगे। मामला पैसे का है ही नहीं और ऐसा कभी नहीं होगा। हम पाकिस्तान के लिए जो भी सबसे अच्छा होगा, वह करेंगे।

Read More संतोष ट्रॉफी: राजस्थान टीम की जर्सी का किया अनावरण 

Post Comment

Comment List

Latest News

रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट
उद्योग विभाग के आयुक्त और विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त पत्रों एवं अभ्यावेदनों पर विचार करते हुए राज्य सरकार यह निर्णय...
1600 किलोमीटर दूर से 1.14 करोड मादक पदार्थ लेकर आया तस्कर, सीबीएन ने ओछडी टोल पर दबोचा
जयपुर में नशे के ओवरडोज से युवक की संदिग्ध मौत
सड़क का अधूरा कार्य, धूल के गुबार से जनता परेशान
संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार
सुविधाघर हो रहे जीर्ण-शीर्ण, जिम्मेदार बेखबर
एक तरफ खाई दूसरी तरफ जंगल, बीच में स्थित है मां जोगणिया का मंदिर