सरकार ने जिलों के प्रभारी सचिवों में किया फेरबदल

रशासनिक सुधार विभाग ने जिला प्रभारी सचिवों की नई सूची जारी कर दी है

सरकार ने जिलों के प्रभारी सचिवों में किया फेरबदल

प्रदेश सरकार ने जिलों के प्रभारी सचिवों में फेरबदल किया है। इसके साथ ही सभी सचिवों को प्रभारी मंत्रियों के दौरे के दौरान जिलों में जाने के निर्देश दिए गए है।

जयपुर। प्रदेश सरकार ने जिलों के प्रभारी सचिवों में फेरबदल किया है। इसके साथ ही सभी सचिवों को प्रभारी मंत्रियों के दौरे के दौरान जिलों में जाने के निर्देश दिए गए है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने जिला प्रभारी सचिवों की नई सूची जारी कर दी है।

आदेशों के अनुसार अजमेर अपर्णा अरोड़ा, अलवर शिखर अग्रवाल, बीकानेर आलोक गुप्ता, बूंदी मुग्धा सिन्हा, बारां आरुषि मलिक, बांसवाड़ा राजेंद्र भट्ट, बाड़मेर राजेश शर्मा, चूरू नीरज के पवन, चित्तौड़गढ़ डॉक्टर जोगाराम, डूंगरपुर दिनेश कुमार यादव, धौलपुर कैलाश चंद मीणा, दौसा गायत्री राठौड़, गंगानगर भवानी सिंह देथा, हनुमानगढ़ अरुणा, झालावाड़ दीपक नंदी, जयपुर सुधांश पंत, जोधपुर जितेंद्र उपाध्याय, जालोर आशुतोष पेडणेकर, झुंझुनू भानु प्रकाश, करौली सांवरमल वर्मा, नागौर वीणा प्रधान, पाली श्रेया गुहा, प्रतापगढ़ नवीन जैन, राजसमंद भास्कर सावंत, सीकर दिनेश कुमार, सिरोही पीसी किशन, सवाई माधोपुर डॉ. समित शर्मा और टोंक संदीप वर्मा को लगाया गया है। सभी प्रभारी सचिवों को जिलों का दौरा कर समीक्षा रिपोर्ट सीएमओ भिजवाने और संपर्क पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए है।

Post Comment

Comment List

Latest News