कांग्रेस ने उठाए चुनाव प्रक्रिया पर सवाल, परिणामों की करेगी समीक्षा
हरियाणा के परिणाम से भौचक्की है
साथ ही एससी, एसटी एवं ओबीसी के लिए 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को बढ़ाने के नेरैटिव को आगे बढ़ाती रहेगी।
नई दिल्ली। कांग्रेस हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों की एआईसीसी एवं राज्य स्तर पर समीक्षा करेगी। साथ ही इसकी जवाबदेही भी तय की जाएगी। पार्टी खासतौर से महाराष्ट्र और हरियाणा के परिणाम से भौचक्की है। इसलिए इन दोनों प्रदेशों की बूथवार समीक्षा करने की तैयारी की जा रही है। यहां पार्टी मुख्यालय में एआईसीसी में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की करीब चार घंटे से ज्यादा समय तक बैठक चली, जिसमें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारियों समेत सीडब्ल्यूसी के स्थाई एवं विशेष आमंत्रित सदस्य मौजूद रहे। पार्टी ने जोर देकर कहा है कि वह देश में जातिगत जनगणना की मांग करती रहेगी। साथ ही एससी, एसटी एवं ओबीसी के लिए 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को बढ़ाने के नेरैटिव को आगे बढ़ाती रहेगी।
महाराष्ट्र एवं हरियाणा में परिणाम चौंकाने वाले
बैठक में हाल ही में संपन्न चार राज्यों के विधानसभा चुनावों पर चर्चा की गई। साथ जम्मू-कश्मीर एवं झारखंड की जनता को आईएनडीआईए गठबंधन को मौका दिए जाने पर धन्यवाद दिया गया। जबकि महाराष्ट्र एवं हरियाणा के परिणाम पर सवाल उठाए गए। सीडब्ल्यूसी द्वारा पारित प्रस्ताव में इन दोनों ही राज्यों के चुनाव परिणामों को चौंकाने वाला बताया गया। प्रस्ताव में इस बात का संकल्प जताया गया कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर जल्द ही देश में आंदोलन चलाया जाएगा। सवाल केवल ईवीएम में गड़बड़ियों का ही नहीं।
Comment List