आकर्षक रंगोली और मांडणा बनाकर छात्राओं ने जीते पुरस्कार
दैनिक नवज्योति कार्यालय में किए पुरस्कार वितरित
प्रतियोगिता में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया था।
कोटा । दीपावली के अवसर पर दैनिक नवज्योति कार्यालय में आयोजित रंगोली और मांडणा बनाओ प्रतियोगिता के पुरस्कार शुक्रवार को दैनिक नवज्योति कार्यालय में प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में राजकीय कला महाविद्यालय, राजकीय कन्या कला महाविद्यालय व राजकीय विधि महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह से भाग लेते हुए खूबसूरत और आकर्षक रंगोलियां व मांडणा बनाए थे। प्रतियोगिता में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में कुल छह छात्राएं विजेता रही। रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय विधि महाविद्यालय की एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा हिमांगी अग्रवाल प्रथम स्थान पर रही, वहीं मांडणा में राजकीय कला महाविद्यालय की एमए संस्कृत चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा पूजा लोधा प्रथम स्थान पर रहीं। विजेता छात्राओं को दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीनबंधु चौधरी एवं दैनिक नवज्योति के निदेशक नरेंद्र चौधरी ने पुरस्कृत करते हुए स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किए ।
इन्हें मिले पुरस्कार
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हिमांगी अग्रवाल (एलएलबी द्वितीय वर्ष राजकीय विधि महाविद्यालय), द्वितीय पुरस्कार भूमिका वैष्णव (बी ए तृतीय सेमेस्टर, राजकीय कन्या कला महाविद्यालय) तथा तृतीय पुरस्कार अंकिता वर्मा (एमए अंतिम वर्ष ड्राईंग एंड पेंटिंग, राजकीय कला महाविद्यालय) को एवं मांडणा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पूजा लोधा, (एमए संस्कृत चतुर्थ सेमेस्टर, राजकीय कला महाविद्यालय), द्वितीय पुरस्कार द्रोपदी लोधा (एमए लोक प्रशासन चतुर्थ सेमेस्टर, राजकीय कन्या कला महाविद्यालय) तथा तृतीय पुरस्कार दर्शिता शर्मा, (एमए चतुर्थ सेमेस्टर ड्रार्इंग एंड पेंटिंग, राजकीय कला महाविद्यालय) को प्रदान किए गए।
Comment List