शहर में ट्रैफिक जाम से निजात के लिए बनेगा रोडमैप, भजनलाल शर्मा ने बैठक में दिए निर्देश
समावेशी बनाने की प्राथमिकता के साथ काम कर रही है
कहा कि जयपुर में यातायात का भार लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में ट्रेफिक प्रबन्धन बेहद जरूरी है।
जयपुर। लोगों को जल्द ही ट्रेफिक जाम से निजात मिलेगी। इसके लिए रोडमैप बनाया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दे दिए। मुख्यमंत्री ने यूडीएच विभाग के अधिकारियों के साथ कामों-योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को जयपुर में ट्रेफिक जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रेफिक डाइवर्जन के वैकल्पिक मार्गों को भी तलाशा जाए। उन्होंने बजट की घोषणाओं को समय पर पूरा करने, उनकी प्रगति रिपोर्ट, विभाग को कामों में नवीन तकनीक का उपयोग करने, नागरिक सेवा स्तर को बेहतर करने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार ढ़ांचे को विश्व स्तरीय बनाने एवं जनसुविधाओं को सशक्त, समावेशी बनाने की प्राथमिकता के साथ काम कर रही है।
उन्होंने बैठक में कहा कि जयपुर में यातायात का भार लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में ट्रेफिक प्रबन्धन बेहद जरूरी है। जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल और गांधीनगर मोड पर बढ़ते यातायात भार को कम करने के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। उन्होंने हाऊसिंग बोर्ड की संपत्तियों को ऑनलाइन करने को कहा ताकि आमजन आसानी से इस पर अपडेट हो सकें। नई आवासीय योजनाओं को गति देने, गुणवत्तापूर्ण बनाने को कहा है। बैठक में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा मौजूद रहे। विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने कामों का प्रजेंटेशन भी दिया।
Comment List