ब्रिटेन: परिवहन मंत्री पर भारी पड़ा मोबाइल चोरी का केस, देना पड़ा इस्तीफा

हेग ने कहा कि मैं जुर्म कबूल करती हूं

ब्रिटेन: परिवहन मंत्री पर भारी पड़ा मोबाइल चोरी का केस, देना पड़ा इस्तीफा

जुलाई में स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी सरकार बनने के बाद उन्हें परिवहन मंत्री बनाया गया था।

लंदन। ब्रिटेन की परिवहन मंत्री लुइस हेग पर मोबाइल चोरी के एक दशक पुराना मामला भारी पड़ गया है। धोखाधड़ी मामले में दोषी पाए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर को लिखे एक पत्र में हेग ने कहा कि मैं अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं, लेकिन अब मेरा मानना है कि पद से इस्तीफा देना ही सबसे उपयुक्त होगा। जुलाई में आम चुनाव में लेबर पार्टी के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के मंत्रिमंडल के किसी सदस्य द्वारा दिया गया उनका इस्तीफा पहला है। हेग के इस्तीफे से कुछ घंटे पहले स्काई न्यूज और द टाइम्स ऑफ लंदन समाचार पत्रों में खबरें आई थीं, जिनमें कहा गया है कि हेग पर धोखाधड़ी का आरोप तय हुआ है। खबर के अनुसार हेग ने 2013 में कहा था कि उनका सेलफोन चोरी हो गया है। हालांकि बाद में हेग ने कहा कि उन्होंने गलती से, चोरी हुई चीजों में सेलफोन को शामिल कर लिया था।

सेलफोन मिलने की नहीं दी सूचना
सेलफोन मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। जब हेग ने सेलफोन मिलने के बाद उसे चालू किया तो पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। हेग ने गलत बयान देकर धोखाधड़ी करने का दोष स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें शर्तों के साथ आरोप मुक्त कर दिया गया।

हेग ने जुर्म किया कबूल
हेग ने कहा कि मैं जुर्म कबूल करती हूं। हालांकि मुझसे गलती हुई थी। मजिस्ट्रेट ने इन सभी तर्कों को स्वीकार करके मुझे बरी कर दिया। हेग उत्तरी इंग्लैंड के शेफील्ड से 2015 से संसद सदस्य हैं। जुलाई में स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी सरकार बनने के बाद उन्हें परिवहन मंत्री बनाया गया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट
उद्योग विभाग के आयुक्त और विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त पत्रों एवं अभ्यावेदनों पर विचार करते हुए राज्य सरकार यह निर्णय...
1600 किलोमीटर दूर से 1.14 करोड मादक पदार्थ लेकर आया तस्कर, सीबीएन ने ओछडी टोल पर दबोचा
जयपुर में नशे के ओवरडोज से युवक की संदिग्ध मौत
सड़क का अधूरा कार्य, धूल के गुबार से जनता परेशान
संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार
सुविधाघर हो रहे जीर्ण-शीर्ण, जिम्मेदार बेखबर
एक तरफ खाई दूसरी तरफ जंगल, बीच में स्थित है मां जोगणिया का मंदिर