व्यापार संघ ने की हड़ताल वापस लेने की घोषणा 

कल्याण शुल्क में 50% की छूट जारी रहेगी

 व्यापार संघ ने की हड़ताल वापस लेने की घोषणा 

व्यापारी संगठनों की मांग पर राज्य सरकार ने शुल्क में कमी की यह पहल की है। एक दिसंबर से आंदोलन की तैयारी कर रहे संगठनों को सरकार के इस फैसले से बड़ी राहत मिली है।

जयपुर। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने घोषणा की है कि राजस्थान सरकार ने किसानों और व्यापारियों को राहत देते हुए कृषक कल्याण शुल्क पर राहत की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। इस निर्णय के तहत कृषक कल्याण शुल्क में 50% की छूट जारी रहेगी। फल-सब्जियों पर शुल्क केवल 1% और अन्य वस्तुओं पर मात्र 0.5% रहेगा।

व्यापारी संगठनों की मांग पर राज्य सरकार ने शुल्क में कमी की यह पहल की है। एक दिसंबर से आंदोलन की तैयारी कर रहे संगठनों को सरकार के इस फैसले से बड़ी राहत मिली है। यह कदम किसानों और व्यापारियों दोनों के लिए लाभदायक साबित होगा। गुप्ता ने बताया कि सुबह कृषि विभाग के आलाधिकारी से बात करने के बाद व्यापार संघ की कमेटी ने 4 दिवसीय हड़ताल को वापस लेने की घोषणा की गई है।

राज्य सरकार की ओर से व्यापार संघ को बुलाया

राज्य सरकार के कृषि विभाग की ओर से सुबह पहले राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ को पंत कृषि भवन में बुलाया। कृषि विभाग के निदेशक राजेश सिंह चौहान ने विभाग की ओर से जारी शुल्क अवधि मियाद बढ़ोतरी आदेश संघ के पदाधिकारियों को सौंपा। कृषक कल्याण शुल्क एक दिसंबर से एक फीसदी होने वाला था। इस आदेश को भी सरकार ने वापस ले लिया है। गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के शासन सचिव राजन विशाल ने बातचीत के दौरान बताया कि विभाग ने एक दिसंबर से एक फीसदी होने वाले कृषक कल्याण शुल्क को आपकी मांग के अनुसार आधा फीसदी कर दिया है। राज्य में कृषि मंडी शुल्क नहीं लगे इस मामले पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही हैं। आपकी अन्य मांगों का निपटारा 15 दिसंबर के बाद कर दिया जाएगा।

Read More टेस्ट हो बेस्ट तो पॉलीग्राफ से बदल जाता है अपराध का ग्राफ, नजर आने लगती है अपराधी की साफ तस्वीर

Tags: union

Post Comment

Comment List

Latest News

रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट
उद्योग विभाग के आयुक्त और विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त पत्रों एवं अभ्यावेदनों पर विचार करते हुए राज्य सरकार यह निर्णय...
1600 किलोमीटर दूर से 1.14 करोड मादक पदार्थ लेकर आया तस्कर, सीबीएन ने ओछडी टोल पर दबोचा
जयपुर में नशे के ओवरडोज से युवक की संदिग्ध मौत
सड़क का अधूरा कार्य, धूल के गुबार से जनता परेशान
संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार
सुविधाघर हो रहे जीर्ण-शीर्ण, जिम्मेदार बेखबर
एक तरफ खाई दूसरी तरफ जंगल, बीच में स्थित है मां जोगणिया का मंदिर