जोधपुर 564वां स्थापना दिवस:  पारम्परिक अपणायत का सन्देश 

जोधपुर री अपणायत’ थीम ने जगाया आकर्षण्

जोधपुर 564वां स्थापना दिवस:  पारम्परिक अपणायत का सन्देश 

जोधपुर के 564वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन विभाग की ओर से श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम ने शांति, सद्भाव एवं भाईचारे का पैगाम दिया।

जोधपुर। इस बार का जोधपुर स्थापना दिवस ‘जोधपुर री अपणायत’ के नाम रहा। गुरुवार को जोधपुर के 564वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन विभाग की ओर से श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम ने शांति, सद्भाव एवं भाईचारे का पैगाम दिया। 


स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों और शहरवासियों मिलकर जोधपुर की पारस्परिक आत्मीयता, सौहार्द एवं माधुर्य का संदेश दिया। इस अवसर पर जोधपुर पर्यटन विभाग द्वारा मेहरानगढ दुर्ग पर जारी पोस्टर का विमोचन भी किया गया।  गौरवशाली परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प दिवस
इस मौके पर जोधपुरवासियों को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जोधपुर की अपणायत की परंपरा सदियों पुरानी है, इसलिए आज जब जोधपुर अपनी स्थापना का 564वा दिवस मना रहा है, तब हमें इसके गौरव में अभिवृद्धि के लिए समर्पित भाव से जुटने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने सभी जोधपुरवासियों को अपने शहर की परंपरा और पहचान का स्मरण करते हुए गर्व और गौरव भरी परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए विकास में जुटने का संकल्प लेने का आह्वान किया। जिला कलक्टर ने कहा कि इसी मंशा के साथ आज शहर के जनप्रतिनिधियों और धर्म गुरुओं के माध्यम से जोधपुर को  प्रेम और सद्भाव का सन्देश दिया गया है।


सभी ने दी बधाई, व्यक्त की शुभकामनाएं
इस अवसर पर राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड राज्य सरकार के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, शहर विधायक मनीषा पवार, महापौर कुन्ती देवड़ा, रीको अध्यक्ष सुनील परिहार एवं पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगाई सहित अन्य विशिष्टजनों ने जोधपुर स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए जोधपुरवासियों से मिलजुलकर रहने और आत्मीय सौहार्द बनाए रखते हुए आगे बढऩे का आह्वान किया और कहा कि शांति, भाईचारा और सद्भाव को सुदृढ़ करना हमारा प्राथमिक नागरिक दायित्व है।   


मेहरानगढ़ पर पोस्टर विमोचन:
जोधपुर पर्यटन विभाग की उप निदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा ने बताया की मेहरानगढ़ दुर्ग की स्थापना को ही जोधपुर स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है इसलिए आज के अवसर पर  विभाग द्वारा मेहरानगढ़ दुर्ग के पोस्टर के विमोचन किया गया।   
इस अवसर पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई, एडीएम द्वितीय राजेन्द्र डांगा एवं एडीएम सिटी रामचंद्र गरवा, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार सीमा कविया, पर्यटन विभाग जोधपुर की उपनिदेशक डॉ. सरिता फिडौदा व शहर के धर्म गुरुओं ने भाग लिया।

Read More पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें

 

Read More शासन सचिव ने फिर किया जलभवन का औचक निरीक्षण : 11 अनुपस्थित मिले, चार को नोटिस

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें