कृत्रिम सूर्यग्रहण के लिए हो जाएं तैयार, पृथ्वी से 60 हजार किमी ऊपर बनेगा इतिहास

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसमें अहम भूमिका निभा रहा है

कृत्रिम सूर्यग्रहण के लिए हो जाएं तैयार, पृथ्वी से 60 हजार किमी ऊपर बनेगा इतिहास

यूरोपीय स्पेस एजेंसी के अंतरिक्ष मिशन के लिए अंतिम तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसमें सैटेलाइट को भेजकर पृथ्वी से बहुत ऊपर कृत्रिम सूर्यग्रहण बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

पेरिस। अगला सूर्यग्रहण लगने में अभी महीनों का इंतजार है, लेकिन पृथ्वी से ऊपर वैज्ञानिक जल्द ही कृत्रिम सूर्यग्रहण बनाकर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। यूरोपीय स्पेस एजेंसी के अंतरिक्ष मिशन के लिए अंतिम तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसमें सैटेलाइट को भेजकर पृथ्वी से बहुत ऊपर कृत्रिम सूर्यग्रहण बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसमें अहम भूमिका निभा रहा है। प्रोबा-3 मिशन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का कक्षा में सटीक ढंग से उड़ान भरने का पहला प्रयास है। इसमें दो अंतरिक्ष यान ग्रह के चारों ओर ऐसी व्यवस्था में चक्कर लगाएंगे, जो एक मिलीमीटर से भी अधिक नहीं हटती है। सब कुछ ठीक रहा तो अंतरिक्ष यान 4 दिसम्बर को भारतीय समयानुसार शाम 4.08 बजे भारत के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा। इसे इसरो के पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल  से लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन का उद्येश्य दो सैटेलाइट की जोड़ी का उपयोग करते हुए सूर्य के कोरोना का अध्ययन करना है। कृत्रिम सूर्यग्रहण की स्थिति बनने पर वैज्ञानिकों के लिए सैटेलाइट की मदद से सूर्य के कोरोना के अध्ययन करने के लिए अच्छा अवसर होगा। प्रोबा-3 मिशन में दो उपग्रह शामिल हैं- ऑकल्टर सैटेलाइट और कोरोनाग्राफ सैटेलाइट।

कैसे करेगा काम?
ओएससी में 1.4 मीटर की ऑक्ल्टरिंग डिस्क है, जो सूरज की रोशनी को रोकने के लिए डिजाइन की गई है, जो 150 मीटर की दूरी पर लगभग 8 सेंटीमीटर चौड़ी छाया बनाती है। छाया के भीतर सीएससी स्थित है, जिसमें 5 सेंटीमीटर एपर्चर वाला एक टेलिस्कोप है। ये उपग्रह फॉर्मेशन फ्लाइंग तकनीकों का उपयोग करके मिलीमीटर सटीकता के साथ एक सटीक फॉर्मेशन बनाए रखेंगे।

60,000 किमी ऊपर लगेगा सूर्यग्रहण
अंतरिक्ष में उपग्रहों की यह स्थिति दीर्घवृत्ताकार कक्षा के सबसे बाहरी हिस्से पर होगी, जो पृथ्वी से लगभग 60 हजार किलोमीटर दूरी पर है। यहां गुरुत्वाकर्षण बन न्यूनतम है, जिसमें स्टेशन कीपिंग के लिए जरूरी प्रोपेलैंट में कमी आएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति
राजस्थान के जेजेएम में 47 हजार करोड़ के नए कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ है। मार्च के बाद से जल...
राहुल गांधी ने ओम बिरला से की मुलाकात, सदन चलाने का किया आग्रह
केरल : एसयूवी का प्रमोशन वीडियो बना रहा था युवक, लग्जरी कार से कुचलकर मौत
तीन माह में भी तैयार नहीं हो पाई डिजिटल सर्वे रिपोर्ट
गडकरी के कटाक्ष के बाद रोडवेज प्रशासन ने की कार्रवाई, 3 अधिकारी निलंबित
इजरायल ने सीरिया पर किये 480 हमले, रणनीतिक हथियार भंडार को बनाया निशाना
श्रीनगर एमएलए छात्रावास में लगी भीषण आग