विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट्स वॉलंटियर्स के रूप में लेंगे भाग
150 से अधिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया
इन अधिकारियों और स्वयंसेवकों को 9 से 11 दिसंबर को आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट के लिए प्रोटोकॉल और संपर्क कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है,
जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 से पहले राजस्थान सरकार के 150 से अधिक अधिकारियों और 250 छात्र स्वयंसेवकों ने इन्वेस्टमेंट समिट के लिए जेईसीसीए सीतापुरा में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इन अधिकारियों और स्वयंसेवकों को 9 से 11 दिसंबर को आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट के लिए प्रोटोकॉल और संपर्क कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कुशलतापूर्वक हो सके।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा, जीएडी के शासन सचिव डॉ. जोगा राम, उद्योग विभाग के आयुक्त रोहित गुप्ता सहित राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों ने की। समिट का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के ये अधिकारी स्वयंसेवकों के संग मिलकर प्रोटोकॉल और लाइजनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे और इन्वेस्टमेंट समिट में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्तियों, निवेशकों, कारोबार और उद्योग जगत के दिग्गजों व अन्य मेहमानों और प्रतिनिधियों को जयपुर हवाई अड्डे पर स्वागत करने से लेकर उन्हें होटल और इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन स्थल तक ले जाने का काम सौंपा गया है, वहीं स्वयंसेवकों को जेईसीसी में पंजीकरण डेस्क, पार्किंग क्षेत्र, हेल्प डेस्क, रात्रिभोज और सांस्कृतिक स्थलों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात किया जाएगा। उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों और स्वयंसेवकों को उनसे जुड़े संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी देना और इन्वेस्टमेंट समिट से पहले उनकी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराना था। कार्यक्रम में आरएएस के अधिकारियों सहित राजस्थान सरकार के 150 से अधिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। वहीं ओरिएंटेशन में भाग लेने वाले छात्र स्वयंसेवक जयपुर स्थित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से थे।
Comment List