आग से 35 पशु जिंदा जले, किसान का आशियाना जलकर राख

पीड़ित मायरा भरने गया हुआ था, घरेलू सामान सहित सबकुछ हुआ बर्बाद

आग से 35 पशु जिंदा जले, किसान का आशियाना जलकर राख

रसाल के एक खेत में लगी भीषण आग ने एक काश्तकार को बर्बाद कर दिया।

कुचामनसिटी। ग्राम पंचायत मुख्यालय रसाल के एक खेत में लगी भीषण आग ने एक काश्तकार को बर्बाद कर दिया। अब पीड़ित के पास बिछोने के रूप में धरती एवं ओढ़ने के लिए आकाश बचा है। आगजनी में उसका सम्पूर्ण घर, सामान तथा पशुधन जलकर बर्बाद हो गया।  

जानकारी अनुसार रसाल निवासी परसाराम बावरी का परिवार शादी समारोह में मायरा लेकर गया हुआ था। पीछे से मध्याह्न करीब साढ़े 12 बजे अज्ञात कारण से छप्पर में आग लग गई, इसी कारण पास बने कच्चे रहवासी आठ छप्पर धूं-धूं कर जल उठे। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि 200 मीटर की दूरी तक भीषण तपन महसूस होने लगी। आगजनी में पशुओं का बाड़ा जलकर राख हो गया। इसी प्रकार 4 भैंस, एक गाय और 30 भेड़-बकरियों आग के हवाले होकर काल-कवलित हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिनलेकिन तब तक आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया था। सूचना मिलने पर कुचामनसिटी से दमकल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। आगजनी में एक भैंस, पांच बकरियां गम्भीर रूप से जल गई, जिनका डॉ. जी.आर. मूण्ड की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया गया है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित ने हाल ही में रबी की फसल बेची थी। इसकी रकम ढाई लाख रुपये सहित जेवरात भी घर में रखे थे। ये भी आग के हवाले हो गए। सूचना मिलने पर तहसीलदार कुलदीप, पटवारी हल्का महेंद्र, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीआर मुण्ड, थानाधिकारी कुचामनसिटी हनुमान सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मनमोहन दहिया भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिलाने की राज्य सरकार से मांग की है। 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें