भाजपा सांसद का राहुल गांधी को देशद्रोही कहना निंदनीय : गहलोत
संसद की गरिमा का हनन करने जैसा है
इन्दिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए प्रधानमंत्री रहते हुए अपनी शहादत दी। राजीव गांधी भारतीय उपमहाद्वीप में शांति के लिए शहीद हो गए।
जयपुर। राहुल गांधी को देशद्रोही कहने वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि लोकसभा में भाजपा के एक सांसद द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देशद्रोही कहना न केवल बेहद निंदनीय है, बल्कि संसद की गरिमा का हनन करने जैसा है। भाजपा को पता होना चाहिए कि राहुल गांधी उस परिवार से हैं, जिससे पंडित नेहरू आजादी की लड़ाई में 10 साल तक जेल में रहे एवं अपना घर आनंद भवन क्रांतिकारियों के नाम कर दिया।
इन्दिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए प्रधानमंत्री रहते हुए अपनी शहादत दी। राजीव गांधी भारतीय उपमहाद्वीप में शांति के लिए शहीद हो गए। परिवार में एक के बाद एक शहादतों के बाद भी इस परिवार और राहुल गांधी ने स्वयं को देशसेवा में समर्पित कर रखा है। उनके बारे में ऐसी टिप्पणी भाजपा नेताओं के मानसिक दिवालियापन का प्रतीक है। लोकसभा स्पीकर को ऐसी असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने वाले सांसदों के लिए चेतावनी जारी करनी चाहिए।
Comment List