मनरेगा श्रमिकों पर बरसाए पत्थर

मेट सहित 6 मनरेगा श्रमिक घायल

मनरेगा श्रमिकों पर  बरसाए पत्थर

बूंदी जिले के हिंडोली उपखंड क्षेत्र की सहसपुरिया ग्राम पंचायत में शुक्रवार को गांव में चल रही मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों पर अतिक्रमियों ने कुल्हाड़ी,लकड़ियों व पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें मेट सहित 6 श्रमिक घायल हो गए।

हिंडोली। बूंदी जिले के हिंडोली उपखंड क्षेत्र की सहसपुरिया ग्राम पंचायत में शुक्रवार को गांव में चल रही मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों पर अतिक्रमियों ने कुल्हाड़ी,लकड़ियों व पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें मेट सहित 6 श्रमिक घायल हो गए।

घायल श्रमिक ट्रैक्टर व ट्रॉलियों में भरकर उपखंड कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी पर मुकदमा दर्ज करने और अतिक्रमण हटाने की मांग की। मेट नंद किशोर गुर्जर ने बताया कि ग्राम सिघाड़ी में नदी से कोरिया खेडा तक ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसमे लगभग 63 मनरेगा श्रमिक कार्य कर रहे थे। तभी आरोपी धन्नालाल पुत्र किशना,मूलचंद पुत्र किशना,भंवरलाल पुत्र ग्यारसीलाल,प्रेमचंद पुत्र जयराम  माली निवासी सिंघाड़ी एक राय होकर आए । आरोपी मूलचंद,धन्नालाल ने कुल्हाड़ी से हमला किया। अन्य आरोपियों ने लट्ठ और पत्थर बरसाए। आरोपियों ने मौजूद श्रमिकों से गाली गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। तभी बीच बचाव करने वाले श्रमिकों चौथमल पुत्र भूरा माली व मनोहर पुत्र हरनाथ गुर्जर से उलझते हुए आरोपी मूलचंद ने कुल्हाड़ी से श्रमिक चौथमल के सिर में जोरदार वार किया जिससे उसके गंभीर घायल हो गया। पत्थरबाजी से 5 अन्य नरेगा श्रमिक घायल हो गए।

इनका कहना है
 घायलों का मेडिकल करवा दिया है। अनुसंधान किया जा रहा है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
  -मुकेश मीणा, थानाधिकारी हिण्डोली

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव
इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।
कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी