प्रवासी राजस्थानियों के व्यापार में मदद के लिए बनेगा अलग विभाग, भजनलाल ने की विकास में अहम रोल निभाने की अपील
राइजिंग राजस्थान में दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानी जुटे
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम सब का एक ही संकल्प है कि राजस्थान को देश का सिरमौर राजस्थान बनाना है। हम सब एक साथ जुटे, यही मेरी आपसे उम्मीद है
जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानी समिट में जुटे। दुनियाभर से आए प्रवासी राजस्थानियों के कॉन्क्लेव को सीएम भजनलाल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने संबोधित किया। सभी ने प्रवासियों को अपनी जमीन से जुड़ने और निवेश कर राजस्थान के विकास में अहम रोल निभाने की अपील करते हुए कहा की निवेश के लिए सरकार उनकी मदद को साथ खड़ी है। हरसंभव मदद को सरकार तैयार है। वे आए और निवेश करें। यहां हर क्षेत्र में निवेश का अवसर है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम सब का एक ही संकल्प है कि राजस्थान को देश का सिरमौर राजस्थान बनाना है। हम सब एक साथ जुटे, यही मेरी आपसे उम्मीद है। आपने दुनिया ने राजस्थान का गौरव बढ़ाया है। हमारी संस्कृति और प्यार को भी बाहर बांटा है। प्रवासी राजस्थानियों को ध्यान में रखते हुए हम एक विशेष विभाग भी बना रहे हैं जो प्रवासी राजस्थानियों सका खास ध्यान रखेगा। यह प्रवासी राजस्थानियों को व्यवसाय में सहयोग प्रदान करेगा और चिकित्सा, शिक्षा सहित नई नवाचारों में आपका उपयोग भी करेगा। हमने प्रवासी राजस्थानियों को सम्मान देने का भी फैसला किया है। आज 10 दिसंबर है और इस कार्यक्रम के अवसर पर घोषणा करता हूं कि यह दिन प्रवासी राजस्थानी दिवस के रूप में जाना जाएगा। आप सभी को हर साल इस दिन प्रदेश में आमंत्रित किया जाएगा।
आप लोगों को जिलों में कोई समस्या आती है, इसके निवारण को सिंगल पॉइंट कॉन्ट्रैक्ट बनाया जाएगा़, ताकि आपको कोई समस्या ना आए। आप सभी को अपनी मातृभूमि से और मजबूती से जोड़ा जाएगा। प्रदेश में व्याप्त संभावनाएं और सुविधाओ के बारे में बताते हुए कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था को अगले 5 साल में दोगुना यानी की 350 बिलियन डॉलर की बनाने का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं। अक्षय ऊर्जा और सोलर ऊर्जा के प्रमुख अवसर हैं। 365 दिन सूर्य की कृपा रहती है, इसलिए आगे बढ़ेंगे। अक्षय ऊर्जा को 25 से 125 गीगावॉट उत्पादन करने का टारगेट लेकर काम कर रहे हैं। पर्यटन में पचास की जगह निवेश की सीमा दस करोड़ कर दी है। होटल में निवेश की अपार संभावनाएं है, आप निवेश कर सकते है। यहा का पत्थर और तेल और गैस के प्रचुर मात्रा में हैं। निवेश कर विकास की यात्रा में भागीदार बन सकते हैं। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग, डाटा केंद्र में भी बेहतर अवसर है। राजस्थान की मिट्टी में एक खास ताकत है, अब उसके अनुकूल माहौल भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से कि नहीं यहां के लोगों का दिल भी बहुत बड़ा है। हमारी सरकार ने निवेशकों के लिए ऐसा माहौल बनाया है कि उन्हें हर संभव सुविधा मिलेगी। नहीं नीतियां बनाई है और पारदर्शी सिस्टम तैयार किया है। पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश में 53000 किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क और 750 किलोमीटर से भी ज्यादा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बना रहे हैं। छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। विदेशों में देखा की प्रवासी सामाजिक सरोकार के साथ काम कर रहे है।
गोशाला, स्कूल, शमशानो तक के विकास तक का काम किया है। राजस्थान में उपलब्ध असीम अवसरों में निवेश के लिए हम भारतीय साझेदारी चाहते हैं। आप सब लोग मिलकर आपका और आपकी पीढ़ियों का मजबूती से जुड़ाव कर राजस्थान के विकास में भागीदार बने। अंत में शेयर पढ़ते हुए कहा की, जिंदगी की असली उड़ान बाकी है, अभी तो मुट्ठी भर जमीन नापी है, अभी तो पूरा आसमान बाकी है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिया कुमारी प्रेमचंद बैरवा सहित सरकार की सभी मंत्री कार्यक्रम में मौजूद रहे।
राजस्थान अब बदल गया है, यहा सबकुछ है, आप प्रदेश को आगे बढ़ाएं : ओम माथुर
सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने कहा की पीएम ने सीएम की इतनी प्रशंसा की। कहा की मुझे 48 साल सार्वजनिक जीवन में हो गए। विषम परिस्थितियों में राजस्थानी बाहर निकले। अपना स्थान बनाया। क्योंकि संकल्प शक्ति थी। हम कठिन परिश्रम को जाने जाते हैं। वहा के स्थानीय समुदाय ने स्थान बनाया, राजस्थान को भी नहीं भूले। प्रवासी बाहर मुझे कहते थे की राजस्थान क्यों जाए कोई सुविधा नहीं मिलती। अब राजस्थान बदल गया है। दस साल में देश बदल गया है। गरीब और पिछड़े के नाम से जाने जाते थे लेकिन अब फिर विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बनता जा रहा है। मेरी अपील है साल में एक बार अपने गांव जरूर आएं। गुजरात की सड़के अच्छी लेकिन अब कह सकता हूं की यहां सड़के कमजोर नहीं। आइए राजस्थान, अब सब बदल गया है। सब मिलकर संकल्प ले तो राजस्थान को देश का नंबर वन स्टेट बनाएंगे। इंडस्ट्री लगाते हैं तो पहली समस्या पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की आती है। लेकिन अब वन मंत्री ही हमारे प्रदेश के हैं। अपने आप को कमजोर मत माने, राजस्थान दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। सरकार से भी कहूंगा, एक ऐसी फोरम बनाए जो प्रवासी आए तो उसका काम हो। आप अपने पुरखों को याद करे, आइए राजस्थान को नंबर एक बनाएं।
राजस्थानियों की दुनियाभर में विश्वसनीयता, प्रवासी निर्विवाद, संस्कारी इसलिए आगे बढ़ रहे : भूपेंद्र यादव
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि 1 साल के छोटे से कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने पूरी दुनिया में राइजिंग राजस्थान का जो माहौल बनाया है, उसके लिए मैं सीएम को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित राजस्थान का विजन है। पानी, बिजली, शिक्षा और बजट का सटीक तरीके से खर्च करना का काम मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छे से 1 साल में किया है, इसका परिणाम दिखा की उपचुनाव में हम बढ़िया जीत हासिल कर पाए। प्रवासी राजस्थानियों ने यहां आकर जिस तरह से सरकार पर विश्वास जताया है, उम्मीद है कि उनका विश्वास राजस्थान की जमीन पर खरा उतरेगा। प्रवासी राजस्थानियों ने अपने संकल्प और सेवा से अपनी पहचान बनाई है। राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत हमारे लोगो की विश्वसनीयता है।
मारवाड़ी की खासियत है कि वह निर्विवाद होते हैं। वे बाहर अपने संस्कार और अपार उद्योग की क्षमता लेकर जाता है। इसलिए प्रवासी राजस्थानियों ने दुनिया भर में अपना डंका बजाया है। प्रवासियों में लगाव और विश्वास राजस्थान में आज भी कायम है। जोखिम उठा कर काम किया। अब समय बदला है। नए क्षेत्रों में भी आगे बढ़ते दिख रहे हैं। राजस्थान ने सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी के विजन से नए क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। नया विश्व, नई संभावनाओं का विश्व है। कोशल विकास, क्षमता विकास और हेल्दी लाइफ को राजस्थान में बेहतर काम हुआ है। देश भर में गवर्नेस का काम, पारदर्शिता से काम बीजेपी सरकारों का हो रहा है। राजस्थान में भी एक साल से यही हो रहा है। इसलिए अब निवेश से राजस्थान आगे बढ़ रहा है।
प्रवासी राजस्थानी हमारी टीम, अधिकारियों की टीम निवेश में आपकी मदद को लगाई: राज्यवर्धन
उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि आज आप सब अपने घर पधारे हैं । जब आप घर आते हैं तो उत्सव हो जाता है। सरकार ने संकल्प लिया की पहले ही साल सरकार को निवेश कर विकास शुरू करना है। कल का दिन अत्यंत खास रहा, क्योंकि पीएम मोदी को सुना। कहा की यह रिलायबल राजस्थान है। हम सब ने मिलकर ड्रीम यानी राइजिंग राजस्थान का चयन किया और टीम है हमारी प्रवासी राजस्थानी। यह टीम हम आगे बढ़ाएगी। प्रवासी ने दुनिया भर में राजस्थान का नाम किया। सब को मिलकर आगे बढ़ना है। 21 पॉलिसी बनाई। अधिकारी तय किए। वे पांच साल निवेशकों से निवेश का काम करेंगे। बीते दिनों में यहा लाल फीताशाही थी। अब निवेश को हम लाल कारपेट बिछा रहे हैं। पिछली सरकार जिसे कमी मानती थी, वे कहते थे की हम तो केवल मार्केट है। मोदी ने तय किया की दुनिया की कंपनी आए और यहां काम करे। अब ट्रेड इंडस्ट्री आ रही है। यहा मैन्युफैक्चरिंग हो रही है। राजस्थान के भामाशाहों को कोई नहीं भूलता। इतिहास को देख लीजिए। आपसे आग्रह करता हूं की आप भी ऐसा कुछ प्रदेश को करे की आपको भी प्रदेश में हमेशा याद किया जाए। बागडे, ओम माथुर, यादव, दिया, बैरवा सहित सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहे। दुनिया भर से आए प्रवासी, निवेश कर राजस्थान को आगे बढ़ाने को न्यौता दिया
Comment List