गडकरी के कटाक्ष के बाद रोडवेज प्रशासन ने की कार्रवाई, 3 अधिकारी निलंबित
रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने की कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कटाक्ष के बाद राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर डिपो के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है
जयपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कटाक्ष के बाद राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर डिपो के 3 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें प्रबंधक यातायात प्रदीप कुमार, आगार प्रबंधक श्वेता भारद्वाज और सहायक यातायात निरीक्षक कैलाश यादव शामिल हैं। रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने की कार्रवाई।
मामला तब सामने आया जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रोडवेज बसों में बेटिकट यात्रियों की समस्या पर कटाक्ष किया था। उन्होंने बताया कि एक रोडवेज बस, जो कानपुर से जयपुर आ रही थी। उसमें 46 यात्रियों को बेटिकट पकड़ा गया। यह संख्या 50 तक होने का अंदेशा था। रोडवेज प्रशासन ने इसे गंभीर मानते हुए तुरंत कदम उठाए। निलंबन के बाद आगे की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
Comment List