इजरायल ने सीरिया पर किये 480 हमले, रणनीतिक हथियार भंडार को बनाया निशाना

नौसेना ने रातोंरात सीरियाई बेड़े को नष्ट कर दिया है

इजरायल ने सीरिया पर किये 480 हमले, रणनीतिक हथियार भंडार को बनाया निशाना

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बशर अल-असद के शासन के पतन को एक नया और नाटकीय अध्याय करार दिया।

यरूशलम। सीरिया में बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद इजरायल ने पूरे सीरिया में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले शुरू किये हैं, और 50 वर्षों में पहली बार एक विसैन्यीकृत बफर जोन में तथा उसके बाहर सैनिकों को तैनात किया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने कहा कि उसने पिछले दो दिन में पूरे सीरिया में लगभग 480 हमले किए हैं, जिसमें सीरिया के अधिकांश रणनीतिक हथियार भंडार को निशाना बनाया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने अभियान को एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि इजरायली नौसेना ने रातोंरात सीरियाई बेड़े को नष्ट कर दिया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बशर अल-असद के शासन के पतन को एक नया और नाटकीय अध्याय करार दिया।

नेतन्याहू ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि सीरियाई शासन का पतन उन गंभीर प्रहारों का प्रत्यक्ष परिणाम है, जिनसे हमने हमास, हिजबुल्लाह और ईरान पर प्रहार किया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सीरियाई सामाजिक कार्यकर्ता समूह 'वॉयस ऑफ द कैपिटल ने कहा कि पूरी रात चला बमबारी अभियान 15 वर्षों में दमिश्क में सबसे ज्यादा हिंस्क रहा। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा,''इजरायली वायु सेना द्वारा किए गए 480 हमलों में से, लगभग 350 हमले दमिश्क, होम्स, टार्टस, लताकिया और पलमायरा में हवाई क्षेत्रों, विमान भेदी बैटरियों, मिसाइलों, ड्रोन, लड़ाकू जेट, टैंक और हथियार उत्पादन स्थलों को निशाना बनाकर किए गए मानवयुक्त विमान हमले थे। उसने कहा कि बाकी हमले जमीनी अभियानों के समर्थन में किए गए, जिनमें हथियार डिपो, सैन्य संरचनाओं, लॉन्चरों और गोलीबारी स्थलों को निशाना बनाया गया। आईडीएफ ने यह भी कहा कि उसके जहाजों ने सीरिया की दो नौसैनिक सुविधाओं पर हमला किया, जहां 15 जहाज खड़े थे। उन्होंने कहा कि समुद्र से समुद्र तक मार करने वाली दर्जनों मिसाइलें नष्ट कर दी गईं।

इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार ने पत्रकारों से कहा कि इजरायल सीरियाई सैन्य सुविधाओं में रासायनिक हथियारों के भंडार और लंबी दूरी की मिसाइलों पर बमबारी कर रहा है, जिससे उन्हें चरमपंथियों के हाथों में जाने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में क्या होगा, इसके बारे में वह नहीं जानते हैं क्योंकि वह भविष्यवक्ता नहीं हैं। इस बीच, आईडीएफ ने यह भी पुष्टि की है कि उसके सैनिक इजरायली कब्जे वाले गोलान हाइट्स की सीमा से लगे बफर जोन से परे सीरियाई क्षेत्र में सक्रिय हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

25 हजार रुपये ईनामी आरोपी गिरफ्तार : दो युवकों का किया था अपहरण, एक की पीट-पीट कर कर दी थी हत्या 25 हजार रुपये ईनामी आरोपी गिरफ्तार : दो युवकों का किया था अपहरण, एक की पीट-पीट कर कर दी थी हत्या
आरोपी शंकर मेघवाल पुत्र मूलचंद निवासी कृष्णा नगर मानसरोवर जयपुर को केकड़ी जिले के सरवाड़ थाना इलाके से डिटेन कर...
पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां
ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक
सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस के संबंधो को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा, सभापति ने दिन भर के लिए स्थगित की कार्यवाही
राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति
राहुल गांधी ने ओम बिरला से की मुलाकात, सदन चलाने का किया आग्रह