राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति
नए वर्क ऑर्डर अटके हुए हैं
राजस्थान के जेजेएम में 47 हजार करोड़ के नए कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ है। मार्च के बाद से जल जीवन के नए वर्क ऑर्डर अटक हुए हैं।
जयपुर। राजस्थान के जेजेएम को एक्सटेंशन मिल गया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने अनुमति दे दी है और अब जेजेएम का बचा हुआ काम 31 मार्च 2025 तक पूरा करना होगा। राज्य में अभी 54.80 फीसदी काम हुआ है अर्थात 58.93 लाख नल कनेक्शन ही हो सके है। राजस्थान में जेजेएम को 15 हजार करोड़ के बजट आवंटन के साथ 25 हजार गांवों में लागू किया जाएगा। राजस्थान के जेजेएम में 47 हजार करोड़ के नए कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ है। मार्च के बाद से जल जीवन के नए वर्क ऑर्डर अटके हुए हैं।
जेजेएम में 50 करोड़ के घपले में 15 इंजीनियर्स को चार्जशीट दी जाएगी। पूर्व मंत्री महेश जोशी को जेजेएम भ्रष्टाचार के मामले में ईडी का तीसरा समन जारी किया गया है। जल जीवन मिशन भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में की थी।इसका मकसद साल 2024 तक देश के सभी ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देना है।
Comment List