देश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 4 लाख के पार, 24 घंटे में आए 46617 नए केस, 853 मौतें
देश में कोरोना के घटते-बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 46,617 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.01 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.67 फीसदी हो गई है। देश में बीते 24 घंटों में 853 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 312 हो गया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के घटते-बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 46,617 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.01 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.67 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,617 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 4 लाख 58 हजार 251 हो गया है। इस दौरान 59,384 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 95 लाख 48 हजार 302 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 13,620 घटकर 5 लाख 9 हजार 637 रह गए हैं। इसी अवधि में 853 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 312 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.67 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.01 फीसदी और मृत्यु दर घटकर 1.31 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामले 309 घटकर अब 1,19,867 रह गए है, जबकि 252 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,22,197 हो गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामले 11,193 कम होकर 65,335 रह गए हैं, जबकि अब तक 35,134 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में सक्रिय मामले 1,180 बढ़कर 1,02,523 हो गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण 13,359 लोगों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 665 घटकर 37,526 रह गए है और अब तक 32,721 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 38,178 रह गए हैं तथा इस घातक संक्रमण ने अब तक 12,744 लोगों की जिंदगी लील ली है। पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामले 415 घटकर 20,170 रह गए हैं और जानलेवा संक्रमण से 17,735 लोगों की मौत हुई है।
तेलंगाना में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 336 घटकर 13,052 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस के कारण अब तक 3,669 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 177 घटकर 5,787 रह गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 13,445 हो गई है। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले 173 घटकर 2,961 रह गए हैं, जबकि 16,072 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 219 घटकर 2,794 रह गए हैं तथा अब तक 10,062 लोगों की मौत हुई है।
Comment List