बहनों ने निकाली बहन की बिन्दौरी

2020 में कोरोना से सज्जन केडिया के निधन के बाद लड़का नहीं होने पर सबसे छोटी बेटी दीपशिखा को ही जिम्मेदारियों की सामाजिक पगड़ी पहनाई गई

बहनों ने निकाली बहन की बिन्दौरी

जबकि दीपशिखा की शादी का मौका आया तो सारी बहनों ने मिलकर इस बहन को ना केवल साफा पहनाया बल्कि घोड़ी पर बैठाकर बैंडबाजों के साथ उसकी बिन्दौरी निकाल समाज को स्पष्ट सन्देश दिया कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं है।

चिड़ावा। क्षेत्र में इन दिनों बेटियों की बिन्दौरी निकालने का ट्रेंड खूब चल रहा हैं, लेकिन एक बेटी की बिंदौरी कुछ खास रही। दरअसल सज्जन केडिया के चार बेटियां हैं। 2020 में कोरोना से सज्जन केडिया के निधन के बाद लड़का नहीं होने पर सबसे छोटी बेटी दीपशिखा को ही जिम्मेदारियों की सामाजिक पगड़ी पहनाई गई और अब जबकि दीपशिखा की शादी का मौका आया तो सारी बहनों ने मिलकर इस बहन को ना केवल साफा पहनाया बल्कि घोड़ी पर बैठाकर बैंडबाजों के साथ उसकी बिन्दौरी निकाल समाज को स्पष्ट सन्देश दिया कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं है।


Post Comment

Comment List

Latest News