उत्तराखण्ड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने सौंपा इस्तीफा, सिर्फ 114 दिन ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे

उत्तराखण्ड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने सौंपा इस्तीफा, सिर्फ 114 दिन ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा। उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला आज विधानमंडल की बैठक में होगा। इस्तीफा देने के समय तीरथ के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक के साथ कई मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक भी थे।

देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा। उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला आज विधानमंडल की बैठक में होगा। इस्तीफा देने के समय तीरथ के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक के साथ कई मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक भी थे। इससे पहले सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफे की घोषणा पत्रकार वार्ता में तो नहीं की, लेकिन अपनी उपलब्धियां जरूर गिनाई थीं। सूत्रों की मानें तो भाजपा हाईकमान इसबार मौजूदा विधायकों के बीच में से ही किसी विधायक को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपने के मूड में है। शनिवार को पर्यवेक्षक केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर की माजूदगी में नए सीएम का ऐलान दोपहर तीन बजे होगा।

सतपाल महाराज और धन सिंह रावत के नाम चर्चा में
राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर धन सिंह रावत और सतपाल महाराज के नाम चर्चा में हैं। रावत को भाजपा आलाकमान ने बुधवार को दिल्ली तलब किया था। वहां गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने उनसे मुलाकात की थी।

रिकॉर्ड बना दिया
भाजपा के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में नया रिकॉर्ड बना दिया है। तीरथ सिंह रावत सिर्फ 114 दिन ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे। सदन में बिना प्रवेश किए ही उनके सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सजा तो दूसरी ओर सदन में प्रवेश किए बिना ही उनको पद से हटा दिया गया। भाजपा हाईकमान ने सीएम तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड की कमान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर 10 मार्च 2021 को दी थी। इससे पहले 2003 में भगत सिंह कोश्यारी 123 दिन के सीएम रहे थे। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि संवैधानिक संकट के चलते इस्तीफा दिया है। उपचुनाव नहीं हो सकते हैं। मौका देने के लिए पीएम का आभार।

Post Comment

Comment List

Latest News

चुनाव समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को 3 महीने फील्ड में उतारेगी कांग्रेस चुनाव समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को 3 महीने फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
राजस्थान कांग्रेस में विधानसभा चुनावों के समय नियुक्ति वाले पीसीसी पदाधिकारियों को पीसीसी मुख्य कार्यकारिणी में मर्ज करने की तैयारी...
आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या
पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां
ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू