कांग्रेस जोड़ने और भाजपा बांटने वाली पार्टी : राहुल

कांग्रेस सरकार शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है

कांग्रेस जोड़ने और भाजपा बांटने वाली पार्टी : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस को जोड़ने वाली तथा भारतीय जनता पार्टी भाजपा को बांटने वाली पार्टी बताते हुए कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है।

डूंगरपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस को जोड़ने वाली तथा भारतीय जनता पार्टी भाजपा को बांटने वाली पार्टी बताते हुए कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है। बैणेश्वर धाम में पुल का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुये गांधी ने कहा कि हम कमजोर लोगों के लिए तथा भाजपा गिने चुने उद्योगपतियों के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि हमने इतिहास एवं सस्कृति को बदलने का कभी काम नहीं किया। कांग्रेस सरकारे विकास के रास्ते पर चलती है। राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार शिक्षा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहत्तर कार्य कर रही है।

गांधी ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने से भी आदिवासियों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने बेणेश्वर में 132 करोड़ की लागत से बनने पुल का जिक्र करते हुए कहा कि इसके बनने के बाद बारिश में आदिवासियों को आवागमन में बाधा नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र में संयुक्त प्रगति गठबंधन सरकार ने अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया था, जिसे भाजपा ने बर्बाद कर दिया। यही वजह है कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है तथा महंगाई भी चरम पर है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमें गर्व है कि हम हिन्दू है, लेकिन अन्य धर्मो का भी सम्मान करते है। गांधी की इसी विचारधारा पर कांग्रेस की नींव रखी हुयी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित