प्रदेश में कोरोना टीकाकरण, अब तक लगे 2 करोड़ 48 लाख 64 हजार से अधिक कोरोना टीके
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे टीकाकरण के तहत अब तक 2 करोड़ 48 लाख 64 हजार से अधिक कोरोना टीके लगे है। चिकित्सा विभाग के अनुसार शुक्रवार तक प्रदेश में कोरोना टीके की पहली एवं दूसरी दो करोड़ 48 लाख 64 हजार 435 खुराक लग चुकी हैं। शुक्रवार को 58 हजार 382 टीके लगे जिनमें सर्वाधिक 43 हजार 568 टीके 18 से 44 के बीच की आयु के लोगों को लगे।
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे टीकाकरण के तहत अब तक 2 करोड़ 48 लाख 64 हजार से अधिक कोरोना टीके लगे है। चिकित्सा विभाग के अनुसार शुक्रवार तक प्रदेश में कोरोना टीके की पहली एवं दूसरी दो करोड़ 48 लाख 64 हजार 435 खुराक लग चुकी हैं। शुक्रवार को 58 हजार 382 टीके लगे जिनमें सर्वाधिक 43 हजार 568 टीके 18 से 44 के बीच की आयु के लोगों को लगे। अब तक लगे टीकों में 2 करोड़ आठ लाख 40 हजार 917 पहली खुराक जबकि 40 लाख 23 हजार 518 दूसरी खुराक शामिल हैं। 2 जुलाई को पहली खुराक के 42 हजार 750 जबकि 15 हजार 632 लोगों के दूसरी खुराक लगी। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अब तक 1 करोड़ 21 लाख 94 हजार 559 पहली एवं 30 लाख 67 हजार 619 लोगों को इसकी दूसरी खुराक दी गई हैं। शुक्रवार को इन आयु के 4772 लोगों को कोरोना की पहली खुराक लगी जबकि 9540 लोगों को इसकी दूसरी खुराक दी गई।
गत 1 मई से 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के शुरू किए गए टीकाकरण में अब तक 73 लाख 95 हजार 692 लोगों को पहली खुराक लगी है जबकि इस आयु वर्ग के 91 हजार 683 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी हैं। शुक्रवार को 18 से 44 आयु के 37 हजार 939 लोगों के कोरोना टीके की पहली खुराक जबकि 5 हजार 629 लोगों इसकी दूसरी खुराक लगी। राज्य में अब तक 2 करोड़ 52 लाख 59 हजार 440 वैक्सीन प्राप्त हुई, जिसमें 2 करोड़ 23 लाख 32 हजार 850 कोविशील्ड एवं 29 लाख 26 हजार 590 कोवेक्सीन शामिल हैं। शुक्रवार को 2 लाख कोविशील्ड के डोज प्राप्त हुए थे, जिन्हें टीकाकरण केन्द्रों को आंवटित कर दिया गया।
Comment List