ब्यावर में मसाज पार्लरों पर पुलिस रेड 30 से ज्यादा युवा गिरफ्तार

कई प्रभावशाली निकले तो गुपचुप छोड़ा, पुलिस की कार्रवाई बनी चर्चा का विषय

  ब्यावर में मसाज पार्लरों पर पुलिस रेड  30 से ज्यादा युवा गिरफ्तार

मसाज पार्लर अर्थात स्पा सेंटरों पर रविवार देर रात सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने एक साथ छापा मारा। इस दौरान पुलिस टीम ने इन सेंटरों पर अपनी ‘थकान उतरवा’ रहे 30 से अधिक युवाओं को धरदबोचा।

  ब्यावर। शहर में पिछले लंबे समय से संचालित हो रहे मसाज पार्लर अर्थात स्पा सेंटरों पर रविवार देर रात सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने एक साथ छापा मारा। इस दौरान पुलिस टीम ने इन सेंटरों पर अपनी ‘थकान उतरवा’ रहे 30 से अधिक युवाओं को धरदबोचा। पुलिस उन्हें थाने ले आई। इनमें कई प्रभावशाली व कुछ तो जनप्रतिनिधि निकले। ऐसे में पुलिस ने कुछ को रात में ही तो कुछ को सोमवार सुबह घर भेज दिया। बाकियों को आज  देर शाम न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत पर आजाद कर दिया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई शहर में एकाएक चर्चा का विषय बन गई है।

शहर के चारों ओर बेखौफ ऐसे सेंटर संचालित हो रहे हैं जहां बाहर से लाई गई युवतियां काम कर रही हैं। इन मसाज पार्लरों पर शहर के कई सभ्य परिवारों के लोग अपनी ‘थकान उतरवाने’ के लिए पहुंच रहे हैं। मगर ज्यादातर सेंटरों पर थकान मिटाने की आड़ में अनैतिक गतिविधियां अंजाम दी जा रही हैं। चर्चा यह भी है कि यहां आकर थकान मिटाने वाले कुछ लोगों की पत्नियों ने परेशान होकर हाल ही सीधे पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। इसके बाद एएसपी मेहरड़ा ने पूरी सतर्कता से रविवार को एक साथ इन पार्लरों पर कार्रवाई की। 

बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान सेंटरों पर कई आपत्तिजनक नजारे सामने आए। शहर के कई सभ्य परिवारों से जुड़े लोग एवं युवा वहां युवतियों के जरिए अपनी थकान मिटाने में मशगूल थे। पुलिस ने एक-एक कर 30 से अधिक युवाओं को धरदबोचा। इनमें कुछ प्रभावशाली लोग भी शामिल बताए गए हैं। मगर दबाव के बाद कुछ को पुलिस ने छोड़ दिया। इसे लेकर पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठे हैं। बाकियों को धारा 151 में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। 

इन्हें किया गिरफ्तार

Read More विश्व पृथ्वी दिवस पर निगम ग्रेटर स्वच्छता की पहल

पुलिस ने जिन लोगों को सेंटरो से धरा है उनमें अशोक रावल अमरी का बाडिया, जिशान पुत्र किस्मत जाति शाहीन बाग दिल्ली, बिट्टू नायक पुत्र सुरेश मेहन्दीपुर बालाजी के बलाड़ रोड ब्यावर, सुमितकुमार पुत्र रोहित गौड़ नई दिल्ली, सोहेल पुत्र नाथू पांच बत्ती ब्यावर, नरेशकुमार पुत्र कमलेश कुमार गहलोत कॉलोनी ब्यावर, विजय पुत्र किशनलाल ब्राह्मण निवासी शाहपुरा मोहल्ला, नदीम खान पुत्र इकरार खान निवासी देलवाड़ा ब्रिज के पास ब्यावर, समीर अख्तर पुत्र मोहम्मद रफीक खान निवासी जालिया रोड ब्यावर, दिनेशकुमार पुत्र सीताराम प्रजापत निवासी मेवाड़ी गेट ब्यावर, बसन्तीलाल सोनी पुत्र चतुर्भुज सोनी निवासी सर्राफान मोहल्ला ब्यावर, प्रदीप सोनी पुत्र नन्दकिशोर सोनी निवासी कृष्णा कॉलोनी ब्यावर, पवनकुमार पुत्र माणकचन्द सैन निवासी मालियान चौपड़ ब्यावर, नवीन कुर्डिÞया पुत्र छोटूलाल जटिया, मनीष पुत्र कैलाश जटिया निवासी जटिया कॉलोनी ब्यावर, हेमराज प्रजापति पुत्र सत्यनारायण प्रजापति निवासी मेवाड़ी गेट ब्यावर, प्रतापसिंह पुत्र खीमसिंह रावत निवासी देलवाड़ा रोड ब्यावर, महेन्द्रसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह रावत सेदरिया ब्यावर, सलीम खान पुत्र बाबू खान निवासी मसूदा रोड ब्यावर, हिम्मतसिंह पुत्र राजेन्द्रसिंह राजपूत निवासी आरके कॉलोनी ब्यावर, कमलकिशोर पुत्र भागचन्द रेगर निवासी प्रेमनगर सेंदड़ा रोड ब्यावर, नन्दकिशोर प्रजापत पुत्र लालचन्द प्रजापत अमरी का बाड़िया रामनगर ब्यावर, सुमित व्यास पुत्र मुकेश व्यास निवासी गायत्री नगर ब्यावर, मोहम्मद फारूख पुत्र घीसा मसूदा रोड ब्यावर, शिवराजसिंह पुत्र धनराजसिंह घोसी निवासी गजीना मध्यप्रदेश, कार्तिक सोलीवाल पुत्र अशोक सोलीवाल चौहान कॉलोनी ब्यावर, अरहान पुत्र सलीम खान निवासी चूड़ी बाजार नसीराबाद, नरेन्द्र लालवानी पुत्र राधाकिशन सिंधी निवासी सेंदड़ा रोड गणगौर होटल के सामने ब्यावर, आर्यन पुत्र आनन्द गुप्ता निवासी किशनगंज ब्यावर व मोहम्मद चांद पुत्र मोहम्मद अब्बास जसोला थाना सरिता विहार ओखला दिल्ली शामिल हैं। 

Read More मुंबई इंडियंस की बस जाम में फंसी, फैन ने मदद कर निकलवाया

 

Read More भाजपा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए करती है काम :  मुख्यमंत्री

 

Read More भाजपा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए करती है काम :  मुख्यमंत्री

Post Comment

Comment List

Latest News

Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व में तय किया था कि किसी भी लोकसभा सीट पर परिवारवाद के...
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत