फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

एक को बचाने के प्रयास में दूसरा भी डूबा

फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

रामगंजमंडी उपखंड के मोडक थाना अंतर्गत सहरावदा पंचायत के तेलिया खेड़ी गांव के पास नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

मोडक। रामगंजमंडी उपखंड के मोडक थाना अंतर्गत सहरावदा पंचायत के तेलिया खेड़ी गांव के पास नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फोरलेन निर्माण के दौरान खोदे गए गड्ढों में पानी भरा हुआ था जहां पर राहुल और किरन नहाने के लिए गए हुए थे। किरन पानी में डूबने लगी तो राहुल बचाने गया, बचाने के प्रयास में  राहुल  भी पानी में डूब गया, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल करण सिंह जाति भील ठाकुर उम्र 10 साल खेतपालिया रामपुरा जिला नीमच मप्र. हाल मुकाम पदद्म जी की फैक्ट्री तेलिया खेडी और दूसरा बच्चा किरन पुत्री टीना पप्पू भील ठाकुर राता देवी की बावड़ी उम्र 8 असनावर जिला झालावाड़ हाल मुकाम तेलिया खेड़ी पुलिस थाना मोडक। फोरलेन निर्माण के दौरान खोदे गए गड्ढों में पानी भरा हुआ था जहां पर राहुल और किरन नहाने के लिए गए हुए थे।  इस दौरान किरन पानी में डूबने लगी तो बचाने गया राहुल भी पानी में डूब गया, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामवासी मौके पर एकत्रित हो गए तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों ही शवों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया, जिन्हें मोडक चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा जांच किए जाने के बाद मृत घोषित किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।  जानकारी के अनुसार रोजगार की तलाश में कोटा स्टोन की फैक्ट्री पर दोनों के परिजन कार्य करते हैं ।  मोडक पुलिस ने मामला दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व में तय किया था कि किसी भी लोकसभा सीट पर परिवारवाद के...
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत