
डीसीपी ईस्ट डॉ. अमृता दुहन ने भीतरी शहर के सोजती गेट से घोड़ों का चौक, कबूतरों का चौक, इस्हाकिया स्कूल, पुंगलपाड़ा, मूलजी की होटल, आडा बाजार, कुम्हारिया कुआं, एकमीनार मस्जिद, पुराना दूध का चौहटा से धान मंडी होते हुए सिवांची गेट पहुंच कर रूट मार्च पूरा हुआ।