असम: कोरोना के 2 वैरिएंट से संक्रमित मिली डॉक्टर, वैक्सीन के लगवा रखे थे दोनों डोज
असम के डिब्रूगढ़ में ऐसा एक मामला सामने आया है। यहां महिला डॉक्टर कोरोना वायरस के 2 वैरिएंट अल्फा और डेल्टा दोनों से संक्रमित मिली है। डॉक्टर के संक्रमित होने का खुलासा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डिब्रूगढ़ स्थित क्षेत्रीय मेडिकल अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) की ओर से की गई जांच में हुआ है।
गुवाहाटी। असम के डिब्रूगढ़ में ऐसा एक मामला सामने आया है। यहां महिला डॉक्टर कोरोना वायरस के 2 वैरिएंट अल्फा और डेल्टा दोनों से संक्रमित मिली है। डॉक्टर के संक्रमित होने का खुलासा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डिब्रूगढ़ स्थित क्षेत्रीय मेडिकल अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) की ओर से की गई जांच में हुआ है। डॉक्टर ने कोरोना टीके के दोनों डोज भी लगवा रखे थे, लेकिन दूसरा डोज लेने के एक माह बाद वह कोरोना के दोनों वैरिएंट से संक्रमित मिली है।
डॉक्टर में वायरस के हल्के लक्षण मिले है। एक वैज्ञानिक ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि एंटीबॉडी विकसित होने से पहले वह बहुत ही कम समय में दोहरे वायरस से संक्रमित हो गई हो। विश्लेषण से पता चला है कि फरवरी-मार्च के आसपास असम में दूसरी लहर के शुरुआती चरण के दौरान अल्फा स्वरूप के कारण अधिकांश कोविड-19 मामले सामने आए थे। विधानसभा चुनाव के बाद डेल्टा वैरिएंट संक्रमण के मामले सामने आने लगे।
Comment List