किसानों को चुकानी पड़ी पिछली सरकारों की देरी की कीमत : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में दशकों से लंबित सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना में देरी के लिये पिछली सरकारों को जिम्मेदार बताते हुये कहा कि इसकी देरी का भुगतान किसानों को सौ गुना अधिक कीमत देकर करना पड़ा।
बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में दशकों से लंबित सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना में देरी के लिये पिछली सरकारों को जिम्मेदार बताते हुये कहा कि इसकी देरी का भुगतान किसानों को सौ गुना अधिक कीमत देकर करना पड़ा। मोदी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करते हुये विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सरकारों पर विकास कार्यो को लंबित रखने के लिये जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब इस परियोजना की शुरुआत हुई थी, तब इसकी लागत 100 करोड़ रुपये थी। अब यह योजना 10 हजार करोड़ रुपये में पूरी हो सकी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले के लोगों की देरी की कीमत देश के किसान को 100 गुना अधिक चुकानी पड़ी। अगर यह पहले शुरू हो जाती, तो किसानों का जीवन बदल गया होता। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया। मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए बलरामपुर की स्थानीय भाषा में यहां के लोगों का अभिनंदन किया और किसानों को सिंचाई सुविधा मिलने के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक पीड़ा तब होती थी, जब देश के संसाधन और धन का दुरुपयोग हो रहा था। यह देश के विकास के लिए सबसे बड़ी रुकावट बनी थी। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों की धरती बलरामपुर ने देश की स्वतंत्रता में योगदान दिया। अयोध्या में बन रहे मंदिर की जब जब बात होगी, बलरामपुर रियासत के पाटेश्ववरी प्रसाद सिंह का उल्लेख होगा।
Comment List