केजरीवाल सरकार करा रही है आधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूल का निर्माण : मनीष
देश का अत्याधुनिक सरकारी स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसका केजरीवाल सरकार निर्माण करा रही है।
नई दिल्ली। देश का अत्याधुनिक सरकारी स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसका केजरीवाल सरकार निर्माण करा रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार एक ऐसा स्कूल बना रही है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल की बिल्डिंग में रेन-वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित कई आधुनिक सुविधाएं स्थापित की जाएगी। स्कूल में 800 लोगों की क्षमता वाले एक ऑडीटोरियम के साथ 1000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले ओपन एम्फी थिएटर का निर्माण भी किया जाएगा। इसके साथ ही 39.73 करोड़ रूपये की लागत से यह स्कूल बनेगा।
सिसोदिया ने कहा कि इस स्कूल के बनने के के बाद यहां से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगे। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को सुविधाएं देने के लिए केजरीवाल सरकार प्रतिबद्ध है। दिल्ली में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के कारण दिल्ली की शिक्षा क्रांति के बारे में चर्चा होती है।
Comment List