कोरोना से मौतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड: एक दिन में 6148 मौतें, बिहार के रिवाइज्ड आंकड़ों की वजह से बढ़ी संख्या

कोरोना से मौतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड: एक दिन में 6148 मौतें, बिहार के रिवाइज्ड आंकड़ों की वजह से बढ़ी संख्या

देश में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जो अब तक एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान 6,148 लोगों की मौत हुई है, जो 18 मई को हुई 4529 मौतों के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जो अब तक एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान 6,148 लोगों की मौत हुई है, जो 18 मई को हुई 4529 मौतों के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 59 हजार 676 हो गई है और मृत्यु दर अभी 1.23 फीसदी है। इस दौरान बिहार में सर्वाधिक 3971 लोगों की मौत हुई है। इसी अवधि में 94,052 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 91 लाख 83 हजार 121 हो गया है, जबकि 1,51,367 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 2 करोड़ 76 लाख 55 हजार 493 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 63,463 घटकर 11 लाख 67 हजार 952 रह गए हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 4 प्रतिशत रह गई है जबकि रिकवरी दर बढ़कर 94.77 फीसदी हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 6,051 घटकर 1,64,743 रह गए हैं, जबकि 661 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,01,833 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 4,189 घटकर 1,39,481 रह गए हैं और अब तक 10,437 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस 9,479 घटकर 2,15,546 रह गए हैं तथा अब तक 32,291 लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 451 घटकर 4,511 रह गए है और इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24,704 हो गई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 24,301 रह गए हैं, जबकि अब तक 3426 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1,03,995 रह गए हैं, जबकि 11,696 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 14,337 घटकर 2,04,258 रह गए हैं तथा मृतकों की संख्या 28,170 हो गई है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,108 घटकर 12,959 रह गई है, जबकि मृतकों की संख्या 21,516 हो गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 1,358 घटकर 18,113 रह गए हैं और अब तक 13,271 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 912 घटकर 7,071 रह गए हैं और अब तक 8,441 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 1,202 घटकर 17,344 रह गए हैं जबकि 15,293 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 1,041 घटकर 13,683 रह गए हैं तथा अब तक 9,965 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में सक्रिय मामले 452 घटकर 7,079 रह गए हैं, जबकि 8,829 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक्टिव केस 5,223 घटकर 1,47,022 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 16,555 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 3,382 घटकर होकर 4,516 रह गए हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 3,971 लोगों की मौत हुई है। बिहार में बीते दिनों हुई कोरोना से मौतों के आंकड़ों का अपडेट किया गया है, जिसके कारण 3,951 मौतें जोड़ी गई है। राज्य में 7 जून तक मौत का कुल आंकड़ा 5,458 बताया जा रहा था, जो अब बढ़कर 9,429 हो गया है। कोरोना से अब तक राजस्थान में 8749, उत्तराखंड में 6849, झारखंड में 5076, जम्मू-कश्मीर में 4118, असम में 3793, हिमाचल प्रदेश में 3343, ओडिशा में 3123, गोवा में 2877, पुड्डुचेरी में 1648, मणिपुर में 915, चंडीगढ़ में 781, मेघालय में 694, त्रिपुरा में 591, नागालैंड में 435, सिक्किम में 276, लद्दाख में 195, अरुणाचल प्रदेश में 128, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 125,  मिजोरम में 58, लक्षद्वीप में 42 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं