तमाम अटकलों के बीच PM मोदी से मिले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा से भी की मुलाकात

तमाम अटकलों के बीच PM मोदी से मिले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा से भी की मुलाकात

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेशुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। योगी सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जहां करीब डेढ़ घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक हुई।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में बदलाव की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अमित शाह से मुलाकात करने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जहां करीब डेढ़ घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक हुई। बताया जाता है कि इस बैठक में योगी ने अपने 4 साल के कामकाज की रिपोर्ट पीएम को सौंपी। इसके अलावा यूपी में कैबिनेट विस्तार और अगले साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार। पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। दोनों की ये मुलाकात करीब दो घंटे तक चली। इस दौरान योगी और नड्‌डा ने यूपी में होने वाले बदलाव की रूपरेखा तैयार की। पार्टी अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद योगी ने ट्वीट कर कहा कि आज आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपनी व्यस्त दिनचर्या से मुझे समय प्रदान करने के लिए आदरणीय अध्यक्ष जी का कोटिशः आभार।

Post Comment

Comment List

Latest News

अभिव्यक्ति और संवाद के संतुलन पर पनपता है लोकतंत्र : धनखड़ अभिव्यक्ति और संवाद के संतुलन पर पनपता है लोकतंत्र : धनखड़
स्व-लेखा परीक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए धनखड़ ने कहा कि सेल्फ ऑडिट बहुत जरूरी है।
प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा, राजेंद्र राठौड़ ने कहा, हर भाजपा कार्यकर्ता सभा में होगा शामिल
झारखंड : हाइवे पर जाम की वजह से भीषण हादसा, खड़े ट्रेलर में घुसी कार, 5 लोगों की मौत, 3 घायल
दोस्तों ने पार्टी करने के लिए बुलाया, फिर किया आग के हवाले, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत 
सोना और चांदी 600 रुपए सस्ता 
पंजाब ग्रेनेड हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
''100 सालों से आगे कैसे जिएं'' विषय पर नीर बारज़िलाई ने दिया व्याख्यान