दवा जमाखोरी के मामले में गौतम गंभीर फाउंडेशन दोषी, ड्रग कंट्रोलर ने दिल्ली हाईकोर्ट को दी रिपोर्ट
ड्रग कंट्रोलर ने दवाईयों की जमाखोरी के मामले में सांसद गौतम गंभीर और विधायक प्रवीण कुमार को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत आरोपी माना है। ड्रग कंट्रोलर ने गुरुवार को इस बात की सूचना दिल्ली हाईकोर्ट को दी। इस रिपोर्ट के बाद जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले में छह हफ्ते के अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।
नई दिल्ली। ड्रग कंट्रोलर ने दवाईयों की जमाखोरी के मामले में सांसद गौतम गंभीर और विधायक प्रवीण कुमार को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत आरोपी माना है। ड्रग कंट्रोलर ने गुरुवार को इस बात की सूचना दिल्ली हाईकोर्ट को दी। ड्रग कंट्रोलर की इस रिपोर्ट के बाद जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले में छह हफ्ते के अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी। सुनवाई के दौरान ड्रग कंट्रोलर की ओर से वकील नंदिता राव ने कहा कि गौतम गंभीर फाउंडेशन ने अनाधिकृत रूप से फेबिफ्लू दवाई का स्टॉक रखा था। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 18सीए 27बी, 27डी और रुल 61 के तहत अपराध किया है।
एमिकस क्युरी राजशेखर राव ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के मामले में भी जांच हुई है। ऑक्सीजन सिलेंडर के मामले में पूरी जांच होनी चाहिए। तब कोर्ट ने कहा कि ड्रग कंट्रोलर को न केवल गौतम गंभीर के मामले की जांच करनी चाहिए बल्कि उन सभी मामलों की जांच होनी चाहिए, जिसमें ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन होता हो। कोर्ट ने पूछा कि गौतम गंभीर फाउंडेशन ने डीलर से इतनी दवाईयां कैसे हासिल कर ली।
चैरिटी करना चाहते हैं तो केवल चैरिटी के ख्याल से करें
जस्टिस जसमीत सिंह ने कहा कि गौतम गंभीर ने लोगों की सेवा करने के लिए दवाईयां लीं और उसके लिए काफी पैसे भी खर्च किए। गौतम गंभीर ने चैरिटी की लेकिन इससे काफी लोगों को असुविधा हुई। लोगों की सेवा दूसरे तरीके से करनी चाहिए थी। अगर आप चैरिटी करना चाहते हैं आप केवल चैरिटी के ख्याल से करें, उसमें कोई दूसरा एंगल न ढूंढ़ें। ड्रग कंट्रोलर इस पर कार्रवाई करें। तब नंदिता राव ने कहा कि कुछ लोगों ने स्टेरॉयड भी बांटे हैं, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। तब कोर्ट ने छह हफ्ते में एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।
Comment List