दिल्ली में पुलिस ने हटाएं गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड
पुलिस ने कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए लगाए गए कई स्तरीय बैरिकेट को टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से भी हटा दिया है।
नई दिल्ली। पुलिस ने कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए लगाए गए कई स्तरीय बैरिकेट को टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से भी हटा दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलिस की इस पहल पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि अभी तो केवल बैरिकेट हटे है। इसके बाद तीनों कृषि विरोधी कानून भी हटेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसान अपनी फसल कहीं पर भी बेच सकता है। रास्ते खुलेंगे, तो हम भी अपनी फसल बेचने संसद में जाएंगे। पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे। रास्ते नहीं रोके है। उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता सडक़ों पर है, लेकिन अन्नदाताओं पर केंद्र की मोदी सरकार अत्याचार कर रही है।
Comment List