देश में कोरोना: 63 दिन बाद 1 लाख से कम नए मामले, 24 घंटे में आए 86498 संक्रमित, 2123 मौतें

देश में कोरोना: 63 दिन बाद 1 लाख से कम नए मामले, 24 घंटे में आए 86498 संक्रमित, 2123 मौतें

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के सिलसिले के बीच 63 दिन बाद संक्रमितों की संख्या 1 लाख से कम हुई है और पिछले 24 घंटों के दौरान 86,498 नए मामले सामने आए है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 4.50 प्रतिशत रह गई है जबकि रिकवरी दर बढ़कर अब 93.29 फीसदी हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के सिलसिले के बीच 63 दिन बाद संक्रमितों की संख्या 1 लाख से कम हुई है और पिछले 24 घंटों के दौरान 86,498 नए मामले सामने आए है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 4.50 प्रतिशत रह गई है जबकि रिकवरी दर बढ़कर अब 93.29 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 86,498 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 89 लाख 96 हजार 473 हो गया है। इस दौरान 1,82,282 मरीजों के स्वस्थ होने से देश में अब तक 2 करोड़ 73 लाख 41 हजार 462 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 97,907 घटकर 13 लाख 3 हजार 702 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,123 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 51 हजार 309 हो गई है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.21 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 11,202 घटकर 1,77,182 रह गए हैं, जबकि 340 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,00,470 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 12,819 घटकर 1,48,246 रह गए है और 211 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,157 हो गई है। कर्नाटक में एक्टिव केस 15,681 घटकर 2,38,845 रह गए हैं, जबकि अब तक 31,920 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 681 घटकर 5,208 रह गए है और अब तक 24,627 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 1,610 घटकर 25,406 रह गए हैं, जबकि अब तक 3394 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 8,916 घटकर 1,14,510 रह गए हैं और 11,552 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 12,263 घटकर 2,32,026 रह गए है तथा अब तक 27,356 लोगों की मौत हुई है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2,263 घटकर 15,681 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण 21,333 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 2,190 घटकर 21,090 रह गए हैं और 13,243 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 1,243 घटकर 8,860 रह गए हैं जबकि 8,369 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 2,165 घटकर 19,995 रह गए हैं जबकि 15,160 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 1,846 घटकर 16,162 रह गए हैं तथा अब तक 9,944 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 1,073 घटकर 8,024 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से 8,751 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8,568 घटकर 26,886 रह गए हैं और अब तक 16,362 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 477 कम होकर 8,231 रह गए है, जबकि अब तक 5424 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8687, उत्तराखंड में 6731, झारखंड में 5060, जम्मू-कश्मीर में 4090, असम में 3695, हिमाचल प्रदेश में 3315, ओडिशा में 3035, गोवा में 2840, पुड्डुचेरी में 1638, मणिपुर में 896, चंडीगढ़ में 774, मेघालय में 669, त्रिपुरा में 572, नागालैंड में 429, सिक्किम में 273, लद्दाख में 195, अरुणाचल प्रदेश में 125, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 123,  मिजोरम में 55, लक्षद्वीप में 41 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
एनटीआर आर्ट्स और युवासुधा आर्ट्स द्वारा देवरा पार्ट 1 में मैन ऑफ मास एनटीआर जूनियर, जान्हवी कपूर और सैफ अली...
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या
पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां
ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक
सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस के संबंधो को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा, सभापति ने दिन भर के लिए स्थगित की कार्यवाही
राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति