पंजाब: कैप्टन सरकार के खिलाफ शिरोमणी अकाली दल का प्रदर्शन, पुलिस हिरासत में सुखबीर सिंह बादल

पंजाब: कैप्टन सरकार के खिलाफ शिरोमणी अकाली दल का प्रदर्शन, पुलिस हिरासत में सुखबीर सिंह बादल

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, इसको लेकर राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिसवान में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मोहाली। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, इसको लेकर राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिसवान में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ, साथ ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई।

सिसवान में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पंजाब पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन में घोटाला, फतेह किट में घोटाला, एससी छात्रवृत्ति में घोटाला लगभग हर चीज में ये सरकार घोटाला कर रही है। किसानों की जमीन छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अपनी पूरा ताकत लगा दें तो भी इस तूफान को रोक नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई घोटाले देखे हैं लेकिन वैक्सीन को लेकर जो घोटाला किया गया, वह उन्होंने कभी नहीं देखा।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी फ्री वैक्सीन लगा रही है, जबकि सरकार मुनाफा कमा रही है।

शिअद कार्यकर्ताओं ने कोरोना वैक्सीन निजी अस्पतालों को बेचने के मामले में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू के इस्तीफे की मांग की। अकालियों ने कहा कि सिद्धू को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए या फिर सरकार को खुद उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री ने पहले फतेह किटों का घोटाला किया। जिस कंपनी को यह सामान बनाने का ऑर्डर दिया गया, उसके पास फतेह किट बनाने का लाइसेंस तक नहीं है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पतंग बाजार सजा, पुष्पा-2 की थीम का आसमान में दिखेगा क्रेज पतंग बाजार सजा, पुष्पा-2 की थीम का आसमान में दिखेगा क्रेज
रंग बिरगी झालर, स्पाइडरमैन व कार्टून वाली पतंगों की मांग
कश्मीर में कड़ाके की ठंड, धूप में सुखाई सब्जियों की बढ़ी मांग 
हरियाणा में किसानों का दिल्ली कूच का प्रयास, पुलिस ने दागें आँसू गैस के गोले, किया मिर्च स्प्रे
ड्रोन हमले से रूस में बुनियादी ढांचे की सुविधा में लगी आग, कई घरों के शीशे टूटे
कोयला मिल में लीकेज से ब्लास्ट, 2 मजदूर झुलसे
दक्षिण भारतीय अभिनेता विक्रम की अगली फिल्म 'चियान 63' की घोषणा
सतीश पूनिया ने सुरेंद्र ओला के गांव पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा