भारत में कोरोना के मामले 3 करोड़ के पार, 24 घंटे में आए 50 हजार से ज्यादा नए संक्रमित, 1358 मौतें
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामले 82 दिन के निचले स्तर 6 लाख 43 हजार 194 पर आ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,848 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 28 हजार 709 हो गया है।
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामले 82 दिन के निचले स्तर 6 लाख 43 हजार 194 पर आ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,848 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 28 हजार 709 हो गया है। इस दौरान 68,817 मरीजों के स्वस्थ होने से इन जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 89 लाख 94 हजार 855 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 19,327 घटकर 6 लाख 43 हजार 194 रह गए हैं। इसी अवधि में 1,358 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 90 हजार 660 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 2.14 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.56 फीसदी और मृत्यु दर 1.30 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,055 कमी आने से इनकी संख्या घटकर 1,26,468 रह गई है, जबकि 482 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,18,795 हो गया है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 4,541 घटकर 1,18,615 रह गए हैं, जबकि अब तक 34,164 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में एक्टिव केस 746 बढ़कर 1,00,881 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 12,295 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 4,443 घटकर 56,886 रह गई है, जबकि अब तक 31,580 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 53,880 रह गए हैं, जबकि 12,416 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक्टिव केस 232 घटकर 22,508 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 17,437 लोगों की मौत हुई है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 253 घटकर 3,910 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण 22,282 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 606 घटकर 16,640 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,586 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 557 घटकर 8,007 रह गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 13,402 हो गई है। पंजाब में सक्रिय मामले 509 घटकर 5,968 रह गए हैं, जबकि 15,888 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 480 घटकर 5,159 रह गए हैं तथा अब तक 10,037 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस 137 घटकर 2,200 रह गए हैं और इस जानलेवा महामारी से 9,295 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 206 घटकर 2,811 रह गए हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 9,563 हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में 78 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 1,918 रह गई है, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24,933 हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 273 घटकर 1,707 रह गए हैं तथा अब तक 8,806 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8904, उत्तराखंड में 7052, झारखंड में 5102, जम्मू-कश्मीर में 4269, असम में 4280, हिमाचल प्रदेश में 3453, ओडिशा में 3671, गोवा में 3008, पुड्डुचेरी में 1727, मणिपुर में 1065, चंडीगढ़ में 806, मेघालय में 788, त्रिपुरा में 658, नागालैंड में 477, सिक्किम में 296, लद्दाख में 202, अरुणाचल प्रदेश में 160, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 127, मिजोरम में 85, लक्षद्वीप में 47 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।
Comment List