मुंबई में वक्त से 1 दिन पहले पहुंचा मानसून, भारी बारिश से कई इलाकों में भरा पानी, लोकल ट्रेन सेवा पर असर

मुंबई में वक्त से 1 दिन पहले पहुंचा मानसून, भारी बारिश से कई इलाकों में भरा पानी, लोकल ट्रेन सेवा पर असर

मुंबई में मानसून ने तय समय से पहले दस्तक दे दी है। शहर में तेज बारिश के कारण सायन, दादर और सांताक्रूज जैसे कई अन्य निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सांताक्रूज में 59.6 मिलीमीटर बारिश हुई है और कई इलाकों में 40 से 70 मिलीमीटर तक बारिश हुई। उधर पहली ही बारिश के दिन मुंबई की जीवन रेखा (लोकल ट्रेन) ठप हो गई।

मुंबई। मुंबई में मानसून ने तय समय से पहले दस्तक दे दी है। शहर में तेज बारिश के कारण सायन, दादर और सांताक्रूज जैसे कई अन्य निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सांताक्रूज में 59.6 मिलीमीटर बारिश हुई है और कई इलाकों में 40 से 70 मिलीमीटर तक बारिश हुई। उधर पहली ही बारिश के दिन मुंबई की जीवन रेखा (लोकल ट्रेन) ठप हो गई। सायन रेलवे स्टेशन और जीटीबी नगर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गए हैं। कुर्ला और सीएसएमटी के बीच लोकल ट्रेन सेवा एहतियात के तौर पर रोक दी गई। पूर्वी राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है।

मौसम विभाग मुंबई के उप महानिदेशक डॉ. जयंत सरकार ने बताया कि मुंबई में मानसून पहुंचने की तारीख 10 जून थी, लेकिन इस बार समय से एक दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी। इससे पहले मंगलवार को प्री मॉनसून की बारिश ने मुंबई को पानी-पानी कर दिया। कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं, जिसके कारण यातायात भी कई जगह बाधित रहा। मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर बृहन्नमुंबई नगर निगम के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें बारिश से संबंधित होने वाली परेशानियों के प्रति सावधान रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी यह नहीं कहा कि मुंबई में बारिश का पानी भरेगा नहीं लेकिन मुंबई में जल जमाव 4 घंटे से अधिक नहीं रहता।

बारिश और उससे होने वाली परेशानी से लोगों को निजात दिलाने के लिए एमएमआरडीए ने 24 घंटे का आपातकालीन मानसून नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। एमएमआरडीए (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने मुंबई में 24 घंटे का आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति परेशानी में मोबाइल नंबर 8657402090 और लैंडलाइन नंबर 02226594176 पर कॉल करके मदद की अपील कर सकता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

 आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज
कर्नाटक में पंचमसाली लिगांयत समुदाय का उच्च आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके परिणामस्वरूप सुवर्ण...
भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या
पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां
ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक