मुठभेड़ में ढेर आतंकवादी से राइफल हुई बरामद
कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और उसके पास से एके47 राइफल और चार मैगजीन बरामद हुई है।
जम्मू। कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और उसके पास से एके47 राइफल और चार मैगजीन बरामद हुई है। जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि पुंछ के बेहरामगाला के डोरी ढोक इलाके में सेना और जम्मू- कश्मीर पुलिस के एक सफल संयुक्त अभियान में एक आतंकवादी मारा गया और उसके पास से एक एके47 राइफल और चार मैगजीन बरामद की गयी है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाते हुए भागने का प्रयास किया। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में आंतकवादी को ढेर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी के पास से एक एके47 राइफल और चार मैगजीन और कुछ पैकेट बरामद हुए है।
Comment List