मोदी ने काल भैरव मंदिर में की पूजा

मोदी ने काल भैरव मंदिर में की पूजा

काशी विश्वनाथ धाम परिसर का लोकार्पण करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचे। मोदी ने कहा कि वह यहां पहुंच कर अभिभूत है।

वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम परिसर का लोकार्पण करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचे। मोदी ने कहा कि वह यहां पहुंच कर अभिभूत है। मोदी ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वाराणसी पहुंचने बाद काशी विश्वनाथ परिसर में काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी ने ट्वीट किया कि काशी पहुंचकर अभिभूत हूं। इससे पहले काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन किए।

इसके बाद वह गंगा के तट पर पहुंचे। जेटी पर तैनात रो-रो बोट अलकनंदा पर मोदी ललिता तक गए। इस बीच गंगा तट पर खड़े स्थानीय लोगों और मंदिर परिसर में पहुंचे दर्शनार्थियों का मोदी ने अलकनंदा से अभिवादन स्वीकार किया।
 

Post Comment

Comment List