वैक्सीन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर बोले राहुल गांधी, जीवन का अधिकार उनका भी, जिनके पास इंटरनेट नहीं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी करने को लेकर सरकार पर बड़ा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि टीका लगवाना देश के हर नागरिक का हक है और आज भी असंख्य गरीब ऐसे हैं जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। लेकिन उन्हें टीका लगाने के हक से वंचित नही रखा जा सकता है।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी करने को लेकर सरकार पर बड़ा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि टीका लगवाना देश के हर नागरिक का हक है और आज भी असंख्य गरीब ऐसे हैं जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। लेकिन उन्हें टीका लगाने के हक से वंचित नही रखा जा सकता है, इसलिए टीकाकरण केंद्र पर आने वाले हर व्यक्ति को टीका लगना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि वैक्सीन के लिए सिर्फ ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन काफी नहीं। वैक्सीन सेंटर पर चलकर आने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है, जिनके पास इंटरनेट नहीं है।
Comment List