सेना ने 25 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ किया बरामद
उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने पाकिस्तान के अधिकार वाले कश्मीर (पीओके) से मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद की है।
बारामूला। उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने पाकिस्तान के अधिकार वाले कश्मीर (पीओके) से मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद की है। बरामद प्रतिबंधित मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 करोड़ रुपए आंकी गयी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के लिए पीओके की ओर से मादक पदार्थ भेजने के ऐसे किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए सेना हाई अलर्ट पर है।
बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अहमद भट ने कहा कि सेना ने उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी। इलाके की तलाशी के दौरान सैनिकों ने भारी मात्रा में ड्रग्स और अन्य सामान बरामद किए। सैनिकों को उनकी ओर आते हुए देखकर वह ड्रग्स को छोड़कर भाग गए थे।
Comment List