कुन्नूर में आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश, 13 की मौत, CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 14 लोग थे सवार
सुलूर एयर बेस से उड़ान भरने के बाद काटेरी पर्वतीय क्षेत्र में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया और इसमें आग लग गई।
तमिलनाड। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को आर्मी का हेलिकॉप्टर MI-17V5 क्रेश हो गया। हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 14 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार वायु सेना का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में सुलूर एयर बेस से उड़ान भरने के बाद काटेरी पर्वतीय क्षेत्र में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया और इसमें आग लग गई। मौके से फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना स्थल से 13 शव मिले हैं जो बुरी तरह से जले हुए हैं और उनकी पहचान नहीं की जा पा रही है। वहीं हादसे की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है। आर्मी हेलिकॉप्टर क्रैश होने पर गुरूवार को सदन में राजनाथ सिंह बयान देंगे। बता दे कि हेलिकॉप्टर क्रैश होने पर एयरफोर्स ने जांच के आदेश दे दिए है।
Comment List