प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा, राजेंद्र राठौड़ ने कहा- हर भाजपा कार्यकर्ता सभा में होगा शामिल

जयपुर के दादिया में होने जा रही प्रधानमंत्री की जनसभा

प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा, राजेंद्र राठौड़ ने कहा- हर भाजपा कार्यकर्ता सभा में होगा शामिल

मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के एक  साल की वर्षगांठ पर 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा तैयारियों में जुटी हुई हैं।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के एक  साल की वर्षगांठ पर 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा तैयारियों में जुटी हुई हैं। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सरकार की वर्षगांठ का सिलसिला 9 दिसंबर से शुरू हुआ, जिसमें इन्वेस्टमेंट समिट हुआ, जिसमें 36 लाख करोड़ के एमओयू किए गए हैं। पहले के अनुभव को देखते हुए इस बार भजन लाल सरकार ने एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए विशेष कार्ययोजना के तहत  जिम्मेदारी तय की है। राठौड़ ने कहा कि 17 दिसंबर को दादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक सभा होगी, जिसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता शामिल होगा। उन्होंने कहा, हमने लक्ष्य रखा है कि अब तक की जितनी सभाएं हुई है, उन सब का रिकॉर्ड तोड़ा जाए।  इस जनसभा में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तमाम लाभार्थी भी प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचेंगे। 

राठौड़ ने कहा कि पीकेसी ईआरसीपी का कांग्रेस के लोग विरोध कर रहें थे, अब यह धरातल पर उतरेगी । 17 को एमपी के सीएम भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से राजस्थान आने वाले समय में कई ऊंचाइयां छुएगा।  दादिया में प्रधानमंत्री का 10:30 बजे आगमन होगा, करीब 2 घंटे कार्यक्रम चलेगा। इस कार्यक्रम को यादगार बनाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को अपने चश्मे का नंबर बदलवाना चाहिए, भाजपा सरकार में घोषणा ही नहीं, धरातल पर काम हो रहा है, 2 दिन में डीबीटी के जरिए हजारों लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया है। योजनाएं धीरे-धीरे मूर्त रूप लेने लगी है।

जनता के सामने पेश करेगी एक साल का लेखा जोखा: चतुर्वेदी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भजनलाल सरकार एक साल का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेगी। इस एक साल में कई ऐतिहासिक काम हुए हैं, जिसमें पेपर लीक मामले में एक्शन लिया और युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोला गया है।

Read More ठंड ने बढ़ाई सांस, अस्थमा और एलर्जी के मरीजों की परेशानी, बच्चों और बुजुर्गों को हो रही ज्यादा तकलीफ

 

Read More जयपुर ज्वैलरी शो 20 दिसंबर से होगा शुरू, 1200 से अधिक बूथ किए जाएंगे प्रदर्शित

Post Comment

Comment List

Latest News

केवल कागजों में ही चल रहा है स्वच्छ भारत मिशन, सुविधाघर में लग रहा गंदगी का अंबार केवल कागजों में ही चल रहा है स्वच्छ भारत मिशन, सुविधाघर में लग रहा गंदगी का अंबार
शौचालय की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पतंग बाजार सजा, पुष्पा-2 की थीम का आसमान में दिखेगा क्रेज
कश्मीर में कड़ाके की ठंड, धूप में सुखाई सब्जियों की बढ़ी मांग 
हरियाणा में किसानों का दिल्ली कूच का प्रयास, पुलिस ने दागें आँसू गैस के गोले, किया मिर्च स्प्रे
ड्रोन हमले से रूस में बुनियादी ढांचे की सुविधा में लगी आग, कई घरों के शीशे टूटे
कोयला मिल में लीकेज से ब्लास्ट, 2 मजदूर झुलसे
दक्षिण भारतीय अभिनेता विक्रम की अगली फिल्म 'चियान 63' की घोषणा